A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब रहें ज्यादा सावधान! भारत में फिर डराने लगा है कोरोना, एक दिन में मिले 7,830 नए मरीज

अब रहें ज्यादा सावधान! भारत में फिर डराने लगा है कोरोना, एक दिन में मिले 7,830 नए मरीज

देश में अब कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 7,830 नए मरीज मिले हैं। अब ज्यादा सावधानी बरतें।

corona virus in india updates- India TV Hindi Image Source : ANI एक दिन में मिले 7,830 कोरोना के नए मरीज

Corona Virus In India: कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटों में  कोविड-19 से संक्रमित 7,830 नए मरीज मिले हैं। आज मिले कोरोना मरीजों की संख्या इस साल सबसे ज्यादा है।  इसके साथ ही भारत का सक्रिय मरीजों की संख्या 40,215 हो गई है। बता दें कि मंगलवार को कोरोनाे के कुल 5,676 मामले सामने आए थे और आज ये संख्या काफी बढ़ घई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक हजार के करीब थी। 

24 घंटे में 16 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक और सबसे ज्यादा केरल में पांच लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बीच, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में मास्क पहनने, हैंड सैनिटाइजर के लगातार इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में भी कहा गया है कि मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 980 नए मामले सामने आए थे, लेकिन फिलहाल मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की स्थिति नहीं बनी है। 

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 919 नये मरीज मिले थे जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 81,51,176 हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत अकोला शहर में हुई है। 

 

Latest India News