A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: 24 घंटे में 1,241 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7,90,789 हुई

Coronavirus: 24 घंटे में 1,241 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7,90,789 हुई

देश में कोविड-19 से 1,241 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई। 

Coronavirus - India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus 

Highlights

  • 24 घंटे में 67,084 नए मामले सामने आए
  • मृतकोे की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई
  • 24 घंटे में 67,084 नए मामले सामने

नयी दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 67,084 नए मामले सामने आने के बाद  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,78,060 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7,90,789 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,241 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई। 

देश में अभी 7,90,789 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,02,039 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.95 प्रतिशत है। 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे।

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। 

Latest India News