A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Update: देश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना, जानिए 24 घंटों में कितने केस आए

Coronavirus Update: देश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना, जानिए 24 घंटों में कितने केस आए

Coronavirus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 1,30,713 एक्टिव मामले हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,454 हो गई है।

Covid-19 Virus- India TV Hindi Image Source : FILE Covid-19 Virus

Highlights

  • देश में पिछले 24 घंटों में 16,678 नए मामले सामने आए
  • देश में इस वक्त 1,30,713 एक्टिव मामले
  • कोरोना से अब तक हो चुकी है 5,25,454 लोगों की मौत

Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में परसों के मुताबिक कुछ कम केस आए हैं।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,678 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,39,329 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 1,30,713 एक्टिव मामले हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,454 हो गई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,30,713 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,023 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। 

महाराष्ट्र के ठाणे में सामने आए 272 नए केस 

वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,31,464 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में अभी 2,297 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। इस दौरान संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,914 हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,16,891 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Latest India News