A
Hindi News भारत राष्ट्रीय COVID 19 Cases: देश में कोरोना संक्रमण के आए 15,754 नए मामले, इतने रोगियों की हुई मौत

COVID 19 Cases: देश में कोरोना संक्रमण के आए 15,754 नए मामले, इतने रोगियों की हुई मौत

Corona Virus Update: देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 647 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 हो गई है
  • देश में 209.27 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं
  • पिछले 24 घंटे में 647 मरीज स्वस्थ हुए हैं

COVID 19 Cases: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,754 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,14,618 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,253 हो गई। 

24 घंटे में 647 मरीज हुए स्वस्थ

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 647 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में बीते 24 घंटे के दौरान 487 की वृद्धि हुई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.90 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,36,85,535 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

देश में 209.27 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 209.27 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

साल 2020 में थे इतने मामले

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 39 मामले सामने आए, जिनमें से दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक में चार, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा, सिक्किम और उत्तराखंड में मौत का एक-एक मामला सामने आया।

Latest India News