A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid 19 in India: कोरोना संक्रमण का ग्राफ आया नीचे, एक दिन में 7,178 नए मरीजों की पुष्टि

Covid 19 in India: कोरोना संक्रमण का ग्राफ आया नीचे, एक दिन में 7,178 नए मरीजों की पुष्टि

24 घंटे में देशभर से 7,178 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में 65,683 मरीज उपचाराधीन हैं।

Covid 19 in India Graph of coronavirus infection came down 7178 new patients confirmed in a day- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना संक्रमण का ग्राफ आया नीचे

Covid 19 in India: देश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देशभर से 7,178 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में 65,683 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं इस बीच 16 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 पहुंच गई है। मरने वालों में 8 वो लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। 

कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कु 65,683 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण से इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 9.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,43,01,865 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के तहत कोविड 19 के 220,66,39,736 खुराक आवंटित की जा चुकी है। 

कोरोना का कैसे बढ़ा ग्राफ

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

(इनपुट-भाषा)

Latest India News