A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बूस्टर शॉट्स पर चर्चा करने के लिए कोविड पैनल की बैठक आज

बूस्टर शॉट्स पर चर्चा करने के लिए कोविड पैनल की बैठक आज

सीएमसी वेल्लोर ने प्रारंभिक डेटा प्रस्तुत किया है जिसकी समीक्षा की जा रही है। कार्य समूह बैठक के दौरान इसे उठाएगा। सीडीएससीओ (CDSCO) द्वारा प्रारंभिक समीक्षा के बाद डेटा ड्रग रेगुलेटर के तहत विषय विशेज्ञ समिति (SEC) को भेजा जाएगा।  

panel meeting to discuss booster shots- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO panel meeting to discuss booster shots

Highlights

  • बूस्टर शॉट्स पर कोविड पैनल की बैठक आज
  • CMC Vellore के अंतरिम डेटा की समीक्षा
  • बूस्टर शॉट्स की ज़रूरत पर हो सकता है फैसला

भारत में कोरोना महामारी से लड़ने के प्रयासों में अगले कदम पर फैसला करने के लिए टीकाकरण पर देश के शीर्ष निकाय का COVID-19 कार्य समूह आज बैठक करेगा। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन(NTAGI) के तहत ग्रुप बूस्टर शॉट्स की ज़रूरत पर फैसला करने के लिए सीएमसी वेल्लोर (CMC Vellore) द्वारा उपलब्ध कराए गए अंतरिम डेटा की भी समीक्षा होगी।  

सीएमसी वेल्लोर ने प्रारंभिक डेटा प्रस्तुत किया है जिसकी समीक्षा की जा रही है। कार्य समूह बैठक के दौरान इसे उठाएगा। सीडीएससीओ (CDSCO) द्वारा प्रारंभिक समीक्षा के बाद डेटा ड्रग रेगुलेटर के तहत विषय विशेज्ञ समिति (SEC) को भेजा जाएगा।  

विंसले रोज अध्ययन के प्रिंसिपल जांच कर्ता ने एक मीडिया संस्थान को बताया था कि सीएमसी वेल्लोर ने देश में उपलब्ध दो मुख्य कोविड-19 टीकों, कोविशिल्ड और कोवैक्सिन के मिश्रण पर अध्ययन के प्रारंभिक परिणाम को साझा करने के लिए दवा नियामक के कार्यालय से संपर्क किया था। अध्ययन का उद्देश्य यह चांज करना था कि कोविशील्ड या कोवैक्सिन के साथ टीका लगाया गया व्यक्ति दूसरे की बूस्टर खुराक के प्रति कैसे प्रतिक्रिया करता है। 

Latest India News