A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid Cases: नागपुर के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट, 38 स्टूडेंट्स मिले पॉजिटिव, देश में कोविड संक्रमण की दर 6 फीसदी के पार

Covid Cases: नागपुर के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट, 38 स्टूडेंट्स मिले पॉजिटिव, देश में कोविड संक्रमण की दर 6 फीसदी के पार

Covid Cases: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,935 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,67,534 हो गई। देश में 161 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर 6 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।

Covid Cases- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Covid Cases

Highlights

  • निजी स्कूल और जूनियर कॉलेज के 38 विद्यार्थी एकसाथ पॉजिटिव पाए गए
  • ये सभी आठवीं और नौवीं के विद्यार्थी हैं
  • फिलहाल स्कूल प्रशासन ने आज स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया

Corona Cases: नागपुर के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। एकसाथ 38 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले हैं। नागपुर के हिंगना रोड स्थित एक निजी स्कूल और जूनियर कॉलेज के 38 विद्यार्थी एकसाथ पॉजिटिव पाए गए। ये सभी आठवीं और नौवीं के विद्यार्थी हैं। फिलहाल स्कूल प्रशासन ने आज स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। महानगर पालिका स्कूल में टेस्टिंग करा रही है।

देश में संक्रमण की दर 161 दिन बाद 6 फीसदी के पार

इसी बीच देश में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,935 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,67,534 हो गई। देश में 161 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर 6 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 51 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,760 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,44,264 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 815 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 

दिल्ली में भी बढ़े कोरोना केस

दिल्ली में भी कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में रविवार को 498 नए मामले सामने आए। जबकि महामारी से एक और मौत हुई है। इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 3.57 प्रतिशत हो गई है। कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 216 है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फ्री बूस्टर डोज का निर्देश दिया है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग ​फ्री में कोरोना की बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। 

Latest India News