A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरिद्वार में भड़काऊ भाषण देने पर घिरे जितेंद्र नारायण त्यागी, दर्ज हुई FIR

हरिद्वार में भड़काऊ भाषण देने पर घिरे जितेंद्र नारायण त्यागी, दर्ज हुई FIR

धर्म संसद में समुदाय विशेष के खिलाफ काफी कुछ भाषण दिए गए थे। भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद ज्वालापुर के स्थानीय निवासी की तहरीर पर हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

<p>जितेंद्र नारायण...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जितेंद्र नारायण त्यागी

Highlights

  • हरिद्वार में वेद निकेतन आश्रम खड़खड़ी में तीन दिन तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था
  • धर्म संसद में समुदाय विशेष के खिलाफ काफी कुछ भाषण दिए गए थे
  • भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

नई दिल्ली: हरिद्वार में 'धर्म संसद' में भड़काऊ भाषण देने के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। दरअसल हरिद्वार में वेद निकेतन आश्रम खड़खड़ी में तीन दिन तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था। 

धर्म संसद में समुदाय विशेष के खिलाफ काफी कुछ भाषण दिए गए थे। भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद ज्वालापुर के स्थानीय निवासी की तहरीर पर हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

पिछले माह नवम्बर में भी एक विवादित पुस्तक का विमोचन करने के कारण वसीम रिज़वी पर हरिद्वार कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस माह भी वसीम रिज़वी अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष को कहा है कि वो 'धर्म संसद' में भड़काऊ भाषण देने वाले सभी वक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराएं।

Latest India News