A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती आज, राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती आज, राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए समर्पित कर दिया। 

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती आज, राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्ध- India TV Hindi Image Source : ANI@TWITTER पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती आज, राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Highlights

  • अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन:पीएम मोदी
  • भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अटल जी ने जीवन समर्पित किया:पीएम मोदी

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 97वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए समर्पित कर दिया। 

मोदी ने एक ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’’ उन्होंने वाजपेयी के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘‘अटल जी की जयंती पर उन्हें याद कर रहा हूं। उनकी देश सेवा हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों ने लाखों भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया।’’ 

उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति मिली।

इनपुट-भाषा

Latest India News