A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सरकार ने यूट्यूब से इन तीन चैनलों को हटाने का दिया निर्देश, लोगों के बीच परोस रहे थे फेक न्यूज

सरकार ने यूट्यूब से इन तीन चैनलों को हटाने का दिया निर्देश, लोगों के बीच परोस रहे थे फेक न्यूज

भारत सरकार ने तीन चैनलों को बंद कर दिया है क्योंकि तीनों चैनल पर फर्जी खबर भरे हुए थे। जिसके बाद सरकार ने बुलडोजर चला दिया है।

तीन चैनल को हटाने का निर्देश दिया गया है। - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO तीन चैनल को हटाने का निर्देश दिया गया है।

सरकार समय-समय पर यूट्यूब से फेक न्यूज फैलाने वाले चैनलों को बंद करती रही है। अब एक बार फिर केंद्र सरकार ने तीन चैनलों पर बुलडोजर चला दिया है। सरकार ने जानकारी दिया कि तीनों चैनलों द्वारा फेक न्यूज फैलाई जा रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी।

इन तीन चैनलों पर चला बुलडोजर 
सरकार ने बुधवार को यूट्यूब से विभिन्न लोक कल्याणकारी पहलों के बारे में झूठे व सनसनीखेज दावे करने तथा फर्जी खबरें फैलाने के लिए तीन चैनलों पर रोक लगाने के लिए कहा है। पत्र सूचना कार्यालय की ‘फैक्ट चेक यूनिट’ ने मंगलवार को तीन चैनलों को फर्जी खबरें फैलाने वाला लिस्ट में डाल दिया। एक आधिकारिक सूत्र ने बुधवार को कहा, ‘‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को तीन चैनलों ‘आज तक लाइव’, ‘न्यूज हेडलाइंस’ और ‘सरकारी अपडेट्स’ को हटाने का निर्देश दिया है।’’

दर्शकों कर रहे थे गुमराह 
सरकार ने स्पष्ट किया है कि आज तक लाइव ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ का हिस्सा नहीं है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया था कि ये चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों और उनके प्रस्तोताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि यह यकीन दिलाया जाए कि उनके द्वारा साझा की गयी खबरें प्रामाणिक हैं। 

कार्रवाई करने के प्रमुख कारण यहां
जानकारी के मुताबिक, ‘‘ये चैनल अपने वीडियो में विज्ञापन दिखाते और यूट्यूब पर भ्रामक सूचनाओं से वित्तीय लाभ हासिल करते भी पाए गए।’’ फैक्ट चेक इकाई ने कहा कि यूट्यूब पर ये तीन चैनल भारत के उच्चतम न्यायालय, भारत के प्रधान न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और कृषि ऋणों को माफ करने आदि के बारे में झूठी और सनसनीखेज खबरें फैलाते हैं। उन्होंने यह भी दावे किए कि सरकार उन लोगों को पैसे दे रही है जिन्होंने बैंक खाते खुलवाए, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए हैं। इन यूट्यूब चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनके वीडियो को 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया है।

 

Latest India News