A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Har Ghar Tiranga: "तिरंगा खरीदने के लिए कश्मीरियों को किया जा रहा मजबूर", महबूबा मुफ्ती ने लगाए आरोप

Har Ghar Tiranga: "तिरंगा खरीदने के लिए कश्मीरियों को किया जा रहा मजबूर", महबूबा मुफ्ती ने लगाए आरोप

Har Ghar Tiranga: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाया है कि ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम के तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए ‘‘मजबूर’’ किया जा रहा है।

Former Chief minister of J&K and PDP chief Mehbooba Mufti- India TV Hindi Image Source : PTI Former Chief minister of J&K and PDP chief Mehbooba Mufti

Highlights

  • जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा आरोप
  • "तिरंगा फहराने के लिए भुगतान करने को मजबूर किया जा रहा"
  • देशभक्ति स्वत: आती है, इसे थोपा नहीं जा सकता- महबूबा मुफ्ती

Har Ghar Tiranga: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाया है कि ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम के तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए ‘‘मजबूर’’ किया जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि देशभक्ति अपने आप आती है और इसे थोपा नहीं जा सकता। गौरतलब है कि हर घर तिरंगा मुहिम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक देश के सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से शुरू की गई है। 

"देशभक्ति को थोपा नहीं जा सकता"
PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर पर साझा किए गए एक कथित वीडियो में, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की बिजबेहरा नगरपालिका में एक वाहन के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से एक सार्वजनिक घोषणा होती सुनाई दे रही है। इसमें क्षेत्र के दुकानदारों से मुहिम के लिए तिरंगा खरीदने के लिए 20-20 रुपये जमा करने के लिए कहा जा रहा है। 

मुफ्ती ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन जिस तरह से छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने को मजबूर कर रहा है, उससे ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिस पर कब्जा करने की जरूरत है। देशभक्ति स्वत: आती है और इसे थोपा नहीं जा सकता।’’ कश्मीरी में की गई घोषणा में स्थानीय लोगों से कहा गया कि अगर वे मुहिम में शामिल होने से इनकार करते हैं तो ‘‘उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।’’ 

‘हर घर तिरंगा’ मुहिम पर कांग्रेस का कटाक्ष
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने की अपील किए जाने के बाद शुक्रवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने मुख्यालय पर आजादी के 52 साल बाद तक तिरंगा नहीं फहराया और अब यह सब ‘पांखड’ किया जा रहा है। 

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘जिस तिरंगे के लिए हमारे देश के कई लोग शहीद हुए, उस तिरंगे को एक संगठन ने अपनाने से मना कर दिया, 52 सालों तक नागपुर में अपने मुख्यालय पर तिरंगा नही फहराया, लगातार तिरंगे को अपमानित किया गया और आज उसी संगठन से निकले हुए लोग तिरंगे का इतिहास बता रहे हैं, 'हर घर तिरंगा' मुहिम की योजना बना रहे हैं।’’ 

Latest India News