A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'मेरा निजी कोई चमत्कार नहीं, सब बागेश्वर बालाजी की कृपा है', इंडिया टीवी से Exclusive बातचीत में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

'मेरा निजी कोई चमत्कार नहीं, सब बागेश्वर बालाजी की कृपा है', इंडिया टीवी से Exclusive बातचीत में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारे सनातन धर्म की यह खूबसूरती है कि उसे जो भी मिलता है वह पूरे संसार में बांटता है और इसी के बल पर पूरे विश्व को झुकाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही विश्वगुरु है बस इसकी घोषणा की आवश्यकता है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया टीवी से की Exclusive बातचीत- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया टीवी से की Exclusive बातचीत

इस समय बागेश्वर धाम या सरकार और उसके पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बड़े ही चर्चा में बने हुए हैं। उनपर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। तमाम लोग उनपर अंधविश्वास फैलाने जैसे आरोप लगा रहे हैं। उनपर लग रहे तमाम आरोपों के बारे में बातचीत करने इंडिया टीवी के रिपोर्टर अनुराग अमिताभ ने बातचीत की। इस बातचीत के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बालाजी महाराज के भक्त हैं और बागेश्वर धाम के अनुयायियों के साथ जो कुछ हो रहा है वह उनका कोई निजी चमत्कार नहीं है। यह सब बागेश्वर बालजी की कृपा है। उन्होंने कहा कि वह न ही तो कोई साधू हैं और न ही संत हैं वह सिर्फ बालाजी महाराज के कृपापात्र हैं।  

'भारत पहले से ही विश्वगुरु है'

ब्रिटेन की संसद में उनके प्रभाव के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने संसद में बालजी के कुछ प्रभावों के बारे में बताया और दिखाया तब वहां के लोगों ने भी बागेश्वर महाराज की शक्ति को मान लिया। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म की यह खूबसूरती है कि उसे जो भी मिलता है वह पूरे संसार में बांटता है और इसी के बल पर पूरे विश्व को झुकाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही विश्वगुरु है बस इसकी घोषणा की आवश्यकता है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विदेशी से भारत में आकर यहां की संस्कृति को सीख रहे हैं, यहां के पहनावे को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बुजदिल लोग हैं जो कागज़ पर भारत को विश्वगुरु लिख दें तो भारत विश्वगुरु हो जाए।  

इसके अलावा बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया टीवी से तमाम विषयों पर विस्तार से बातचीत की। आप पूरी बातचीत नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो पर जाकर देख सकते हैं -  

Latest India News