A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Heat Wave Alert: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

Heat Wave Alert: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तर पश्चिमी हिस्से व मध्य भारत में अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। IMD ने कहा है कि पश्चिम उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं और हीट वेव के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

IMD Heat Wave Alert Rajasthan, Punjab, Haryana-Delhi, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Vidarbha, Bihar- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IMD Heat Wave Alert Rajasthan, Punjab, Haryana-Delhi, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Vidarbha, Bihar and Jharkhand during next 5 days

Highlights

  • अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में लू चलते रहने का अनुमान
  • देश के कुछ राज्यों में बारिश भी हो सकती है
  • एक्सपर्ट ने दोपहर में 3 बजे तक धूप में न निकलने की दी सलाह

IMD Heat Wave Alert: अभी अप्रैल का पहला सप्ताह ही चल रहा है और देश के अधिकांश राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट से जूझ रहे हैं। तेज धूप के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तर पश्चिमी हिस्से व मध्य भारत में अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। IMD ने कहा है कि पश्चिम उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं और हीट वेव के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

IMD ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया

IMD ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार और झारखंड में लू चलने की संभावना है। साथ ही 9 और 10 अप्रैल को तेज हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगले 3 दिनों तक  गुजरात के उत्तरी भागों में हीट वेव का प्रकोप देखने को मिलेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार के कुछ हिस्सों, जम्मू क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति संभव है।

यहां होगी बारिश

IMD ने देश की कुछ जगहों में बारिश की भी संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, असम, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।  इसके अलावा केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश होगी। 

दिल्ली में अगले 7 दिन तक लू का अलर्ट जारी किया गया है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली के कुछ इलाकों में पिछले 10 दिनों से हीटवेव चल रही है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने शहर में अगले चार से 7 दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल में कहीं अधिक भीषण गर्मी पड़ने और लगातार ‘लू’ चलने के आसार हैं। कुछ हिस्सों में 15 अप्रैल तक लू चल सकती है। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री से भी ज्यादा पहुंच गया है। जालौर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी बढ़ने या लू चलने पर लोगों को दोपहर में 3 बजे तक बाहर निकलने या धूप से बचने की कोशिश करनी चाहिए। 

Latest India News