A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और स्मॉग का कहर, जानें यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और स्मॉग का कहर, जानें यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने लगा है। वहीं स्मॉग की चादर ने दिल्ली-एनसीआर को ढंक रखा है। इस बीच मौसम में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और दिन के समय धूप निकलने की संभावना है।

IMD Weather Forecast Today Cold and smog havoc in Delhi-NCR weather forecast up weather forecast bih- India TV Hindi Image Source : PTI मौसम का हाल

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने लगी है। इस क्षेत्र में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी नाक में दम कर रखा है। दिल्ली में रविवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार था। वहीं आज की अगर बात करें तो दिल्ली के आरके पुरम में एक्यूआई 466, आईटीओ पर एक्यूआई 402, पटपड़गंज में एक्यूआई 471 और मोतीबाग में 488 दर्ज की गई है। बता दें कि रविवार के दिन जहां दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार था। वहीं शनिवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है और वायु गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। बता दें कि दिल्ली के तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है, हालांकि दिन के वक्त धूप निकलने की संभावना बनी रहेंगी।

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए- यहां क्लिक करें

यूपी का मौसम

यूपी में सोमवार की सुबह धुंध के साथ हुई। मौसम में प्रदूषण का स्तर लगातार बना हुआ है। इस कारण यहां लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 10 नवंबर तक मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा। वहीं आज तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है और दोपहर के समय धूप निकलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक 4 दिनों के दौरान यूपी के मौसम में कुछ बड़ा बदलाव दिखने की संभावना नहीं है। राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छिछला कोहरा छाया हुआ है। 

बिहार का मौसम

दिवाली से पूर्व बिहार के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के 23 स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। संभावना है कि आज भी तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही कोहरा और धुंध छाए रहने की भी संभावना है। इस दौरान दोपहर के समय धूप भी दिखेगा। राज्य में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Latest India News