A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर से मिली राहत, जानें यूपी और बिहार का कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर से मिली राहत, जानें यूपी और बिहार का कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली है। बता दें कि रविवार को घने कोहरे से भी लोगों को राहत मिली। वहीं आगामी कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

IMD Weather Forecast Today delhi ncr weather forecast up weather news bihar ka mausam- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से मिली राहत

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में रविवार को गिरावट देखने को मिली। साथ ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिली है। बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम था। रविवार को मौसम साफ रहने की आशंका जताई गई थी। संभावना है कि रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 8 जनवरी को अधिकतम तापमा 16 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 9 जनवरी को बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकती है। वहीं 10 से 12 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। इस कारण हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। 

यूपी का कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर देखने को मिल रही है। साथ ही बारिश भी देखन को मिल रही है। कोहरा और बारिश ने आम जनता को परेशान कर रखा है। राज्य में 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बिजनौर में सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है। साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में कड़ाके की ठंड देखने को मिलने की संभावना है।

बिहार का मौसम

बिहार के 9 जिलों में आंशिक तौर पर बारिश देखने को मिली है। वहीं बादलों की आवाजाही अब भी जारी है। बता दें कि यहां अधिकांश तापमान में कमी दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मौसम के जानकारों के मुताबिक, अगले दो दिन में तापमान में दो से चार डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है। शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक राज्य के 9 जिलों में आंशिक तौर पर बारिश देखने को मिली है। बता दें कि पटना में आज अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री और न्यूनतम 15.6 डिग्री, गया में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकती है।

Latest India News