A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Weather Update: दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम? इन राज्यों में हो सकती है बारिश

IMD Weather Update: दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम? इन राज्यों में हो सकती है बारिश

IMD Weather Update: दिल्ली-NCR में बीते समय में हुई बेमौसम बारिश के बाद हल्की ठंडक होने लगी है। हालांकि अभी ये ठंडक केवल सुबह शाम की है और दिन में धूप खिल रही है। इसके अलावा इस बेमौसम बारिश ने देश में फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिसके बारे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

IMD Weather Update- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IMD Weather Update

Highlights

  • दिल्ली में पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
  • दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना
  • कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश

IMD Weather Update: देश में बीते दिनों बेमौसम बारिश हुई है, जिसका असर किसानों की फसल पर भी पड़ा है। दिल्ली समेत यूपी और अन्य राज्यों में हुई बारिश के बाद सुबह और शाम हल्की ठंडक भी महसूस की जाने लगी है, जिससे साफ है कि ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। इस बीच देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बेमौसम बारिश से फसलों को कितना नुकसान हुआ है, इस बात का आंकलन करने के लिए सरकार विभिन्न राज्यों से जानकारी का इंतजार कर रही है। 

दिल्ली में कैसा है मौसम

दिल्ली में इस समय बेमौसम बारिश तो रुक गई है लेकिन सुबह और शाम को हल्की ठंडक के साथ कभी-कभी धुंध भी दिखाई दे रही है। हालांकि यहां दिन में धूप खिल रही है। आज (16 अक्टूबर) की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। दिल्ली में पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

किन राज्यों में हो सकती है बारिश? 

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश बंद हो चुकी है, फिर भी कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां बारिश हो सकती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट का कहना है कि कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, दक्षिण कोंकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां की कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार जताए गए हैं। 

इसके अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है। 

Latest India News