A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona: देश में फिर कोरोना से होने लगी मौतें, पिछले 24 घंटे में 7 लोगों ने गंवाई जान

Corona: देश में फिर कोरोना से होने लगी मौतें, पिछले 24 घंटे में 7 लोगों ने गंवाई जान

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

कोविड अपडेट - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कोविड अपडेट

Covid-19: देश में कोरोना वायरस फिर से जानलेवा होता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,038 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 29 हजार 284 हो गई है। वहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है। 

दिल्ली-पंजाब में भी कोरोना से मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दिल्ली और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हो गई। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 संक्रमितों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 901 हो गई है।

यह भी पढ़ें- 

दयाशंकर-स्वाति सिंह की लव स्टोरी हुई खत्म, 22 साल पुराना रिश्ता टूटा; ऐसा रहा दोनों का सफर

अरुणाचल की 11 जगहों के नाम बदलने पर चीन को भारत की दो टूक, कहा- हकीकत नहीं बदली...

देश में कोरोना के मरीजों की तादाद?

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में दो नाम और जोड़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 फीसदी है। 

कोविड-19 से मृत्यु दर कितनी फीसदी है?

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक एंटी कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 

Latest India News