A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Indian Currency: एक समय भारत में चलता था 10 हजार रुपये का नोट, क्या आपने कभी देखा है

Indian Currency: एक समय भारत में चलता था 10 हजार रुपये का नोट, क्या आपने कभी देखा है

अगर आपको ऐसा लगता है कि 2 हजार रुपये का नोट हमारी भारतीय मुद्रा में सबसे बड़ा नोट है तो आप गलत हैं। क्योंकि इससे पहले भारतीय करेंसी में 10 हजार रुपये का भी नोट हुआ करता था।

Indian Currency 10 thousand rupees note used to in India till 1978 have you ever seen- India TV Hindi Image Source : RBI एक समय भारत में चलता था 10 हजार रुपये का नोट

10 Thousand Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने कल दो हजार रुपये के नोट के प्रसार को रोकने को लेकर सभी बैंकों को निर्देश जारी किया था। दरअसल आरबीआई द्वारा इन नोटों को अमान्य घोषित नहीं किया गया है, बल्कि 2 हजार रुपये के नोटों के सर्कुलेशन को रोकने को लेकर आदेश जारी किया गया है। अगर किसी के पास 2 हजार रुपये का नोट है तो वह 30 सितंबर तक अपने नोटों को बदलवा सकता है। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि 2 हजार रुपये का नोट हमारी भारतीय मुद्रा में सबसे बड़ा नोट है तो आप गलत हैं। क्योंकि इससे पहले भारतीय करेंसी में 10 हजार रुपये का भी नोट हुआ करता था। 

भारत में नोट

आरबीआई की वेबसाइट पर शेयर की गई डिटेल्स के मुताबिक साल 1938 में 10 हजार रुपये के नोट भी चलन में थे। हालांकि साल 1946 में इन नोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया था। लेकिन 1954 में फिर से इसे शुरू किया गया और साल 1978 में फिर से 10 हजार के नोट को अमान्य घोषित कर दिया गया। बता दें कि भारतीय करेंसी में फिलहाल 10, 20, 50, 100, 500, 2000 रुपये के नोट चलन में हैं। इससे पहले 1, 2, 5 रुपये के नोट भी चलन में थे। हालांकि अब भी 1 रुपये के नोट छापे जाते हैं लेकिन वह चलन में बेहद कम होता है।

भारत में नोटबंदी का इतिहास

भारत में आजादी से एक साल पहले 12 जनवरी 1946 रो पहली बार नोटबंदी की गई थी। इस दौरान ब्रिटिश काल में जारी 500 और 10 हजार रुपये के नोटों को अमान्य करार दिया गया था। इसके बाद 16 जनवरी 197 8 में एक हजार, 5 हजार और 10 हजार रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला लिया गया था। 8 नवंबर 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा नोटबंदी की गई थी, जिसके तहत 500 और 1 हजार रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया और इसके बदले 500 के नए नोट छापे गए और 1 हजार रुपये के नोट का स्थान 2 हजार रुपये ने ले लिया। 

Latest India News