A
Hindi News भारत राष्ट्रीय International Yoga Day Highlights: पीएम मोदी के साथ पूरी दुनिया ने किया योग, कार्यक्रम ने बनाया गिनीज बुक रिकॉर्ड

International Yoga Day Highlights: पीएम मोदी के साथ पूरी दुनिया ने किया योग, कार्यक्रम ने बनाया गिनीज बुक रिकॉर्ड

International Yoga Day Live Updates: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया में जगह-जगह योग के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV यूएन हेडक्वॉर्टर में योग करते पीएम मोदी।

International Yoga Day Live Updates: दुनियाभर में आज 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व किया। दुनिया भर में योग को लेकर जागरुकता फैलाने के मकसद से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' रखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2015 से हुई थी। 21 जून 2015 को पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया था। 

Latest India News

Live updates : International Yoga Day Live Updates

  • 8:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो गए हैं।

  • 7:14 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यूएन में हुए योग कार्यक्रम ने बनाया गिनीज बुक रिकॉर्ड

    यूएन में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, उसने गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाया है। 

  • 6:27 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूएन हेडक्वॉर्टर में पीएम मोदी कर रहे योग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएन के हेडक्वॉर्टर में योग कर रहे हैं। उनके साथ तमाम बड़ी हस्तियां और कई देशों के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

     

  • 6:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'आपका यहां आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है'

    मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न्यूयॉर्क

  • 6:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूएन हेडक्वार्टर में योग कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग सत्र में हिस्सा लेने आए लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

  • 5:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    योग सत्र का नेतृत्व करने यूएन हेडक्वॉर्टर पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग सत्र का नेतृत्व करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मु्ख्यालय पहुंच गए हैं।

  • 5:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी के साथ रिचर्ड गेर भी करेंगे योग

    न्यूयॉर्क में स्थित यूएन के हेडक्वॉर्टर पर मशहूर अभिनेता रिचर्ड गेर भी पहुंचे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले योग सत्र में हिस्सा लेंगे।

  • 5:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी के साथ योग करने यूएन हेडक्वॉर्टर पहुंचे रिकी केज

    मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं। हजारों लोग यहां पर आए हैं। मैं आज पीएम मोदी को फॉलो करूंगा और यहां योग करूंगा। इस बार यह वास्तव में बहुत बड़ा और अद्भुत होने वाला है: संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज, न्यूयॉर्क 

  • 4:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    थोड़ी देर में यूएन के हेडक्वॉर्टर से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी

    अमेरिका के न्यूयॉर्क से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। जिसके  लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में तैयारी की गई है।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हम लोग पीएम मोदी के साथ योग करने आए हैं'

    हम लोग यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ योग करने आए हैं जिसके लिए हम लोग बहुत उत्साहित हैं। हमारे प्रधानमंत्री के साथ हमें ये मौका मिल रहा है तो ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मोदी जी ने जिस मुकाम पर भारत को लाया है उसके लिए हम बहुत गर्व महूसस करते हैं: वंदना कुमार, न्यूयॉर्क, यूएसए

  • 1:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है-वीके सक्सेना

    दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वी.के. सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। उन्होंने कहा, 'योग हमारे देश की परंपरा है। यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं, दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है।

  • 1:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है-वीके सक्सेना

    दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वी.के. सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। उन्होंने कहा, 'योग हमारे देश की परंपरा है। यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं, दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है।

  • 11:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मनसुख मांडविया ने दिल्ली में योग किया

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजकोट में लोगों ने जल योग किया

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुजरात के राजकोट में लोगों ने जल योग किया।

  • 10:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया योग

    देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और योग किया।

  • 9:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई: एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने किया योग

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में योग किया

  • 8:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मध्य प्रदेश: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम शिवराज सिंह चौहान योग कार्यक्रम में शामिल हुए

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग किया।

  • 8:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने धुबरी में योग किया

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धुबरी में योग किया।

  • 8:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी शाम 5:30 बजे UN के मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने वीडियो संदेश में कहा कि वे आज शाम भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।

  • 7:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा के इंडोर स्टेडियम में योग किया।

  • 7:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुरुग्राम के स्टेडियम में योग किया

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में योग किया।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर किया योग

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर योग करने के लिए भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ शामिल हुए। (रिपोर्ट-मनीष प्रसाद)

  • 7:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के मुख्यालय में योग दिवस का आयोजन

    दिल्ली स्थित बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के मुख्यालय में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीआरओ के डीजी समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। (रिपोर्ट-मनीष प्रसाद)

    Image Source : फोटो-इंडिया टीवीबॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन

     

  • 6:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नितिन गडकरी ने नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा

    नागपुर में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  नागपुर के जसवंत स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (रिपोर्ट-योगेंद्र तिवारी)

    Image Source : इंडिया टीवीनितिन गडकरी ने नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा

  • 6:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारतीय तटरक्षक दल के अधिकारियों ने नोएडा में योग किया

    यूपी में जगह-जगह योग के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  नोएडा में भारतीय तटरक्षक दल के अधिकारियों ने नोएडा में योग किया।

  • 6:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में योग किया