A
Hindi News भारत राष्ट्रीय jammu kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, बांदीपोरा में बिहार के युवक की गोली मारकर हत्या

jammu kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, बांदीपोरा में बिहार के युवक की गोली मारकर हत्या

jammu kashmir : बांदीपोरा में अजस तहसील के गांव सादुनारा में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के एक गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बिहार का रहने वाला था।

Jammu Kashmir- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Jammu Kashmir

Highlights

  • बिहार का रहने वाला युवक प्रवासी मजदूर था
  • बांदीपोरा में अजस तहसील के गांव सादुनारा में हुई वारदात
  • अस्पताल में इलाज के दौरान हुई अमरेज की मौत

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में अमन की बयार आतंकवादियों को रास नहीं आ रही है। लगातार सर्च अभियान ने भी आतंक की कमर तोड़ दी है। इस कारण बौखलाए आतंकवादी अब आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। घाटी में एकबार फिर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां बांदीपोरा में अजस तहसील के गांव सादुनारा में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के एक गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बिहार का रहने वाला था। मृतक की पहचान मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है। यह 19 साल का युवक मजदूर था, जो कि बिहार में मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का निवासी था। उसके पिता का नाम मोहम्मद जलील बताया गया है। 

बिहार का रहने वाला युवक प्रवासी मजदूर था

घाटी में एक बार फिर गैर कश्मीरी को गोली मारने की वारदात हो गई। यहां बांदीपोरा में शुक्रवार तड़के आतंकियों ने बिहार के प्रवासी मजदूर को गोली मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की है। आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। अमरेज यहां मजदूरी करने आया था। उसके बारे में और भी इंफॉर्मेशन निकाली जा रही है। इस घटना के बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह मध्यरात्रि में हुई वारदात है। बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में आतंकियों ने मजदूर को निशाना बनाकर गोली मारी और घायल कर दिया। मृतक को बचाने के लिए उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

नहीं रुक रही गैर कश्मीरियों पर टारगेट किलिंग

जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों की टारगेट किलिंग का मामला रुक नहीं रहा है। अप्रैल में कुलवामा जिले के काकरान क्षेत्र में एक व्यक्ति की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस व्यक्ति की पहचान सतीश सिंह राजपूत के रूप में हुई थी। आतंकवादी संगठन गैर कश्मीरियों को घाटी छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। ये चेतावनी कश्मीरी पंडितों को दी गई है कि वे घाटी छोड़कर चले जाएं। 

इससे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारी पर भी आतंकवादियों ने अटैक किया था। साथ ही सरकारी क्वार्टर्स पर सूचना चस्पा कर दी थी, जिसमें उन्हें कश्मीर छोड़ने की बात कही थी। इस पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार से सुरक्षा की गुहार भी हाल के समय में की थी। 

Latest India News