A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jammu-Kashmir News: लश्कर-ए-तैयबा के 2 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, बडगाम ग्रेनेड हमले में थे शामिल

Jammu-Kashmir News: लश्कर-ए-तैयबा के 2 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, बडगाम ग्रेनेड हमले में थे शामिल

Jammu-Kashmir News: 15 अगस्त को आतंकवादियों ने बडगाम जिले के गोपालपुरा चदूरा में एक ग्रेनेड फेंका था, जिसमें कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया था।

Jammu-Kashmir News- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Jammu-Kashmir News

Highlights

  • आतंकियों ने चदूरा में ग्रेनेड फेंका था
  • इसमें एक शख्स हो गया था घायल
  • वाहन को भी जब्त कर लिया गया

Jammu-Kashmir News: स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि 15 अगस्त को आतंकवादियों ने बडगाम जिले के गोपालपुरा चदूरा में एक ग्रेनेड फेंका था, जिसमें कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया था। 

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार को ट्वीट किया, ''बडगाम पुलिस ने 15 अगस्त को गोपालपुरा में हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी सुलझा ली है। लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों साहिल वानी और अल्ताफ फारूक आमिर को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादियों की ओर से इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया गया है। जांच जारी है।''

Image Source : Representative ImageRepresentative Image

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान CCTV फुटेज से पता चला है कि स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति ग्रेनेड फेंकने की वारदात में शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तंगनार क्रालपोपरा चदूरा का रहने वाला साहिल अहमद वानी हमले में शामिल था। 

'लश्कर और टीआरएफ के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया था'

उन्होंने कहा कि वानी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने और मुख्य साजिशकर्ता अल्ताफ फारूक उर्फ ​​अमीर ने वारदात को अंजाम दिया था। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद छापेमारी कर फारूक को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि समाज में भय पैदा करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

Latest India News