A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, CRPF जवान सहित दो घायल

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, CRPF जवान सहित दो घायल

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अली जान रोड, ईदगाह के पास आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया।

Grenade Attack on Security Forces - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Grenade Attack on Security Forces

Highlights

  • सीआरपीएफ की 161वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड हमला
  • आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी-तलाशी अभियान शुरू
  • लगातार तीन दिन में आतंकियों का का यह चौथा हमला है

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अली जान रोड, ईदगाह के पास आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया। आतंकियों ने सीआरपीएफ की 161वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड हमला किया। इसमें एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक के घायल होने की खबर है। आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। श्रीनगर पुलिस ने ये जानकारी दी है। बता दें कि यह लगातार तीसरे दिन आतंकियों का चौथा हमला है। 

पुलिस-सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकी हमला

इससे पहले कश्मीर संभाग में अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में शुक्रवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हमले की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल की टीमें मौके पर पहुंची थीं और इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया।

आतंकियों ने बिहार के मजदूर की गोली मारकर की हत्या 

इसके अलावा जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमला मध्यरात्रि के करीब हुआ। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "मध्यरात्रि के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपुरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया।" पुलिस ने बताया कि अमरेज को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सरकार से मृतक का शव बिहार ले जाने में मदद करने की अपील

अमरेज के भाई मोहम्मद तमहीद ने बताया कि वे सो रहे थे तभी मध्यरात्रि के करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी। उन्होंने बताया, "हम सो रहे थे, तभी रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर मेरे छोटे भाई ने कहा कि उसने गोलियां चलने की आवाज सुनी है। मैंने उससे कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए सो जाए। लेकिन उसने मुझे बताया कि वह बाहर देखकर आ रहा है, क्योंकि एक अन्य भाई कमरे में नहीं है।" तमहीद ने कहा, "वह सीढ़ियों से नीचे गया और देखा कि अमरेज खून से लथपथ है। हमने सेना को बुलाया। वे मौके पर पहुंचे और उसे हजिन ले गए। चिकित्सकों ने उसे श्रीनगर ले जाने को कहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।" तमहीद और अमरेज के साथियों ने सरकार से अपील की है कि वह मृतक का शव बिहार ले जाने में उनकी मदद करे। 

सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला, तीन जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को तड़के दो आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर एक आत्मघाती हमला किया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। चार घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादी मारे गए। जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, "गुरुवार की तड़के, राजौरी जिले के पारगल में सेना की चौकी पर तैनात सतर्क संतरियों ने संदिग्ध व्यक्तियों को खराब मौसम का फायदा उठाते हुए चौकी के पास आते देखा।" उन्होंने कहा कि संतरियों ने उन दो आतंकवादियों को चुनौती दी, जिन्होंने चौकी के अंदर प्रवेश करने का प्रयास करते हुए ग्रेनेड फेंके। उन्होंने बताया कि हालांकि, सतर्क सैनिकों ने क्षेत्र को घेर लिया। आनंद ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए और इस अभियान में भारतीय सेना के छह सैनिक घायल हो गए और उनमें से तीन जवान शहीद हो गए। 

 

Latest India News