कर्नाटक के चामराज नगर जिले से मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले में एक छह महीने की बच्ची को पचास हजार रुपये में बेच दिया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मासूम बच्ची को बेचने के आरोप में माता-पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से मामले में एक्शन लेते हुए बच्ची को रेस्क्यू भी कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।
क्या है पूरा मामला?
सामने आई जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के चामराज नगर जिले के रामसमुद्रम के रहने वाली दम्पत्ति ने, हासन जिले के अरकलगुड तालुक के कोननूर के रहने वाले कपल को बच्चा बेच दिया। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए मैसूर के चेलुवम्बा हॉस्पिटल की डी ग्रुप एम्प्लॉई, शांता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, शांता ने ही बच्चा बेचने की डील करवाई थी।
पुलिस ने क्या बताया?
इस घटना को लेकर डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एम. मुथुराज ने कहा- '26 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बच्चे का जन्म हुआ था। हाल ही में कपल के पास से बच्चा गायब हो गया, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा जांच की गई, जिसके बाद ये यह मामला सामने आया।
बच्ची को रेस्क्यू किया गया
पुलिस की ओर से अब तक इस मामले में मासूम बच्ची के माता-पिता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हासन के कपल से बच्ची को रेस्क्यू कर लिया है। अब मासूम बच्ची को महिला और बाल विकास डिपार्टमेंट की कस्टडी में सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें- हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, तीन की दर्दनाक मौत; तीन घायल
उत्तर कन्नड़ के रोड एक्सीडेंट में मामले में खतरनाक मोड़! दोस्त ही निकला कातिल, जलाकर दी बेरहम मौत
Latest India News