Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. उत्तर कन्नड़ के रोड एक्सीडेंट में मामले में खतरनाक मोड़! दोस्त ही निकला कातिल, जलाकर दी बेरहम मौत

उत्तर कन्नड़ के रोड एक्सीडेंट में मामले में खतरनाक मोड़! दोस्त ही निकला कातिल, जलाकर दी बेरहम मौत

उत्तर कन्नड़ जिले में हुए सड़क हादसे की जांच ने चौंका दिया है। पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि दोस्त ही हत्यारा है। पूछताछ के बाद वह फरार हो गया।

Reported By : T Raghavan Edited By : Vinay Trivedi Published : Jan 24, 2026 01:29 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 02:02 pm IST
Uttara Kannada district crime- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT फोटो में सबसे बाईं तरफ ग्रे शर्ट में दिख रहा शख्स उत्तर कन्नड़ के रोड एक्सीडेंट केस में आरोपी है।

उत्तर कन्नड़: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावर में सुले मुर्की क्रॉस के पास एक एक्सीडेंट में जिंदा जले मछली व्यापारी मंजूनाथ और चंद्रशेखर के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जांच में पता चला है कि ये एक एक्सीडेंट नहीं था बल्कि पैसे के लिए मर्डर किया गया था। आरोपी प्रमोद नायक ने पैसों के लिए अपने दोस्तों को कार के साथ जिंदा जला दिया और इसे एक हादसा दिखाने की कोशिश की। आरोपी प्रमोद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

ऐसे खुली हत्यारे की पोल

बीते 7 जनवरी को होन्नावर तालुका में सुलेमुर्की क्रॉस के पास एक कार में आग लगने के बाद कार के साथ दो लाशें जली हुई मिलीं। फिर होन्नावर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया। इस कार में सवार मंजूनाथ और चंद्रशेखर थे, जो सिद्दापुर के रहने वाले थे, दोनों की जलकर मौत हो गई। परिवार ने शक के आधार पर इसकी जांच करने की मांग की थी।

प्रमोद पर क्यों हुआ शक?

इसके बाद, पुलिस ने उनके दोस्त प्रमोद को पूछताछ के लिए बुलाया, प्रमोद के बर्ताव से पुलिस को भी उस पर शक हुआ और इसके बाद प्रमोद फरार हो गया। 14 दिनों की छानबीन के बाद पुलिस उसे अरेस्ट करने में कामयाब हो गई। उसने चंद्रशेखर और मंजूनाथ का मर्डर करने की बात कुबूल की, पुलिस जांच में पता चला कि बिजनेस के काम से प्रमोद ने अपने दोस्तों को 5 लाख रुपये उधार दिए थे लेकिन काफी लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद उन्होंने पैसे वापस नहीं किए।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

इस बात को लेकर उनके आपस में झगड़े भी होने लगे। नाराज होकर प्रमोद ने कीटनाशक की मदद से दोनों की हत्या कर दी और फिर कानून के शिकंजे से बचने के लिए अपने दोस्तों की मदद से कार में दोनों के शव को सुले मुर्की लेकर गया। फिर कार को सड़क से नीचे धकेल दिया और फिर उसमें आग लगा दी ताकि पूरा मामला एक्सीडेंट लगे। 

जान लें कि मुख्य आरोपी प्रमोद अब पुलिस कस्टडी में है। आगे की जांच जारी है और बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

बच्चा न होने पर पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, कहा कि दिल का दौरा पड़ा, कैसे पकड़ा गया आरोपी पति?

गर्लफ्रेंड से होने वाली थी साबिर मुल्ला की शादी, बहस हुई तो गला दबाकर मार दिया, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा सच

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement