कर्नाटक के धारवाड़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों के बीच सब सही था और दोनों की शादी भी होने वाली थी। अचानक लड़ाई होने पर आरोपी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी। इसके बाद वह मासूम बनने का नाटक करने लगा, लेकिन पूछताछ के दौरान पूरी घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस ने आरोपी साबिर मुल्ला को अरेस्ट कर लिया है। चौंकाने देने वाली बात ये है कि खुद साबिर ने पुलिस को जाकिया की मृत्यु की सूचना दी थी। 21 साल की पैरामेडिकल छात्रा जकिया मुल्ला 20 जनवरी की शाम को लैब के काम से थोड़ी देर बाहर जाने की बात कहकर गयी थी, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई।
मौके पर मौजूद था साबिर
बुधवार की सुबह मंसूर रोड पर एक डेयरी के पास सुनसान जगह पर जकिया की लाश पड़ी मिली। शरीर पर चोटों के निशान नहीं, लेकिन गर्दन पर निशान से लगा कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। जांच में सामने आया कि ज़किया की हत्या किसी और चीज से नहीं, बल्कि उसी के दुपट्टे से की गई। कहानी में सबसे सनसनीखेज मोड़ तब आया जब पुलिस को पता चला, हत्या की सूचना देने वाला शख्स साबिर मुल्ला खुद मौके पर मौजूद था।
घबराहट और पसीने ने खोली पोल
साबिर से जाकिया की शादी की बातें चल रही थीं। पुलिस के सामने साबिर मासूम बनने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसका पसीना, उसकी घबराहट और बार-बार बदलते बयान, सब कुछ उसे बेनकाब कर रहे थे। पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ में साबिर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
कैसे की हत्या?
20 जनवरी की शाम जकिया और साबिर साथ थे। शादी को लेकर बहस हुई। बहस झगड़े में बदली और झगड़ा कत्ल में। गुस्से में साबिर ने जकिया का दुपट्टा लिया और गला घोंट दिया पुलिस ने साबिर मुल्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक अन्य युवक से भी पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें-
पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी पर लटकाया; पति और दोस्त गिरफ्तार
अरमान और काजल के शव मंदिर के पीछे जमीन में दबे मिले, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा