Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. गर्लफ्रेंड से होने वाली थी साबिर मुल्ला की शादी, बहस हुई तो गला दबाकर मार दिया, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा सच

गर्लफ्रेंड से होने वाली थी साबिर मुल्ला की शादी, बहस हुई तो गला दबाकर मार दिया, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा सच

पुलिस ने आरोपी साबिर मुल्ला को अरेस्ट कर लिया है और कोर्ट के सामने पेश किया। हत्या के मामले में एक अन्य युवक से भी पुलिस की पूछताछ जारी है। आरोपी ने कहा है कि उसने ही गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी।

Reported By : T Raghavan Edited By : Shakti Singh Published : Jan 22, 2026 06:13 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 06:13 pm IST
Zakia and Sabir mulla- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT जकिया और साबिर मुल्ला

कर्नाटक के धारवाड़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों के बीच सब सही था और दोनों की शादी भी होने वाली थी। अचानक लड़ाई होने पर आरोपी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी। इसके बाद वह मासूम बनने का नाटक करने लगा, लेकिन पूछताछ के दौरान पूरी घटना का खुलासा हुआ।

पुलिस ने आरोपी साबिर मुल्ला को अरेस्ट कर लिया है। चौंकाने देने वाली बात ये है कि खुद साबिर ने पुलिस को जाकिया की मृत्यु की सूचना दी थी। 21 साल की पैरामेडिकल छात्रा जकिया मुल्ला 20 जनवरी की शाम को लैब के काम से थोड़ी देर बाहर जाने की बात कहकर गयी थी, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। 

मौके पर मौजूद था साबिर

बुधवार की सुबह मंसूर रोड पर एक डेयरी के पास सुनसान जगह पर जकिया की लाश पड़ी मिली। शरीर पर चोटों के निशान नहीं, लेकिन गर्दन पर निशान से लगा कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। जांच में सामने आया कि ज़किया की हत्या किसी और चीज से नहीं, बल्कि उसी के दुपट्टे से की गई। कहानी में सबसे सनसनीखेज मोड़ तब आया जब पुलिस को पता चला, हत्या की सूचना देने वाला शख्स साबिर मुल्ला खुद मौके पर मौजूद था।

घबराहट और पसीने ने खोली पोल

साबिर से जाकिया की शादी की बातें चल रही थीं। पुलिस के सामने साबिर मासूम बनने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसका पसीना, उसकी घबराहट और बार-बार बदलते बयान, सब कुछ उसे बेनकाब कर रहे थे। पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ में साबिर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

कैसे की हत्या?

20 जनवरी की शाम जकिया और साबिर साथ थे। शादी को लेकर बहस हुई। बहस झगड़े में बदली और झगड़ा कत्ल में। गुस्से में साबिर ने जकिया का दुपट्टा लिया और गला घोंट दिया पुलिस ने साबिर मुल्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक अन्य युवक से भी पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें-

पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी पर लटकाया; पति और दोस्त गिरफ्तार

अरमान और काजल के शव मंदिर के पीछे जमीन में दबे मिले, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

 

 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement