महाराष्ट्र की राजनीति में मुंब्रा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है। यहां ओवैसी की पार्टी AIMIM की 22 साल की सबसे युवा काउंसलर बनीं सहर शेख ने जीत के बाद जो भाषण दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। AIMIM पार्षद सहर शेख ने 'पेंट मुंब्रा ग्रीन' का नारा दिया जिसपर विवाद हो गया। इस पर नवनीत राणा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जानें नवनीत राणा ने क्या कहा
मुंब्रा को पूरी तरह हरा-भरा बनाने के बयान पर नवनीत राणा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''कोई कितना भी कहे, हम इसे हरा-भरा बना देंगे, लेकिन उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। हम छत्रपति श्री शिवाजी महाराज के विचारों के खून से काम करते हैं। इस देश से भगवा कोई नहीं हटा सकता। अगर इसे पूरी तरह हरा-भरा बनाना है तो पाकिस्तान जाना होगा। इस देश में सिर्फ भगवा और नीला रंग ही चलेगा।''
देखें वीडियो-
बता दें कि अपनी जीत से उत्साहित सहर शेख ने न केवल विरोधियों पर तीखा हमला बोला बल्कि आगामी पांच वर्षों के लिए एक ऐसा संकल्प दोहराया जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।
सहर शेख ने क्या कहा था?
जीत के बाद आयोजित अभिनंदन समारोह में सहर शेख ने कहा, “अगले 5 साल बाद मुंब्रा में हर उम्मीदवार एआईएमआईएम का होगा। मुंब्रा को पूरी तरह से इस तरह हरे रंग में रंग दिया जाना चाहिए।” उनका यह विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान को राजनीतिक लामबंदी और ध्रुवीकरण के तौर पर देखा जा रहा है।
(रिपोर्ट- माया डोलस)
यह भी पढ़ें-