उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। थाना पाकबड़ा के गांव उमरी सब्जीपुर में पिछले तीन दिनों से अरमान चौधरी और काजल सैनी गायब थे। इसके बाद दोनों के परिवारों ने पुलिस को बुधवार को दोनों के गायब होने की सूचना दी। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे, इसलिए पुलिस ने मामले की गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी।
शव जमीन में दबे होने की मिली सूचना
पुलिस खोजबीन में बुधवार शाम को अरमान और काजल के शव गांव से कुछ दूर नीम करौली मंदिर के पीछे जमीन में दबे होने की सूचना मिली। इसके बाद आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स और सीओ मौके पर पहुंचे और बिना देर किए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों शवों को निकलवाया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। जांच और साक्ष्य के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से है, इसलिए गांव में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस ने लड़की के तीन भाइयों में से दो को हिरासत में लिया है। उन्हीं की निशानदेही पर शव व हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है। लड़के के पिता की तहरीर कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। काजल पढ़ाई करती थी, लेकिन फिलहाल वो घर पर ही रह रही थी। जबकि अरमान मेहनत मजदूरी का काम किया करता था। काजल की उम्र 18 साल से ज्यादा की बताई जा रही, जबकि लड़के अरमान की उम्र 24 साल बताई गई।
(रिपोर्ट- राजीव शर्मा)
ये भी पढ़ें-
"दुनिया बेंगलुरु के नजरिए से देखती है भारत", दावोस में बोले डीके शिवकुमार, जानें और क्या कहा