Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. अरमान और काजल के शव मंदिर के पीछे जमीन में दबे मिले, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

अरमान और काजल के शव मंदिर के पीछे जमीन में दबे मिले, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

अरमान और काजल के शव मंदिर के पीछे जमीन में दफन मिले। दोनों तीन दिनों से लापता थे। दोनों के परिवारों ने पुलिस को उनके गायब होने की सूचना दी थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 22, 2026 08:36 am IST, Updated : Jan 22, 2026 08:39 am IST
अरमान और काजल की हत्या- India TV Hindi
Image Source : REPORTER अरमान और काजल की हत्या

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। थाना पाकबड़ा के गांव उमरी सब्जीपुर में पिछले तीन दिनों से अरमान चौधरी और काजल सैनी गायब थे। इसके बाद दोनों के परिवारों ने पुलिस को बुधवार को दोनों के गायब होने की सूचना दी। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे, इसलिए पुलिस ने मामले की गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी।

शव जमीन में दबे होने की मिली सूचना

पुलिस खोजबीन में बुधवार शाम को अरमान और काजल के शव गांव से कुछ दूर नीम करौली मंदिर के पीछे जमीन में दबे होने की सूचना मिली। इसके बाद आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स और सीओ मौके पर पहुंचे और बिना देर किए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों शवों को निकलवाया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। जांच और साक्ष्य के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद 

मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से है, इसलिए गांव में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस ने लड़की के तीन भाइयों में से दो को हिरासत में लिया है। उन्हीं की निशानदेही पर शव व हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है। लड़के के पिता की तहरीर कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। काजल पढ़ाई करती थी, लेकिन फिलहाल वो घर पर ही रह रही थी। जबकि अरमान मेहनत मजदूरी का काम किया करता था। काजल की उम्र 18 साल से ज्यादा की बताई जा रही, जबकि लड़के अरमान की उम्र 24 साल बताई गई।

(रिपोर्ट- राजीव शर्मा)

ये भी पढ़ें-

"दुनिया बेंगलुरु के नजरिए से देखती है भारत", दावोस में बोले डीके शिवकुमार, जानें और क्या कहा

मेयर के लिए राज ठाकरे की MNS के शिंदे गुट से हाथ मिलाने पर संजय राउत की आई प्रतिक्रिया, कर दिया बड़ा दावा

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement