A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Karnataka News: 'भारत जोड़ो यात्रा में देखा जनसैलाब, तो घबराकर सीएम बोम्मई-येदियुरप्पा ने शुरू की विमान-हेलीकॉप्टर यात्रा'

Karnataka News: 'भारत जोड़ो यात्रा में देखा जनसैलाब, तो घबराकर सीएम बोम्मई-येदियुरप्पा ने शुरू की विमान-हेलीकॉप्टर यात्रा'

Karnataka News: कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बोम्मई को लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ देना चाहिए । उन्होंने मुख्यमंत्री से दस सवाल पूछे और यह भी जानना चाहा कि उन्होंने करप्शन के मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं की।

Randeep Surjewala (File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI Randeep Surjewala (File Photo)

Highlights

  • लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए, लोग आपको हरा देंगे: कांग्रेस
  • विपक्षी दल ने सीएम पर भ्रष्ट और अक्षम सरकार चलाने का लगाया आरोप
  • सीएम बोम्मई और येदियुरप्पा ने आज शुरू की अपनी ‘जन संकल्प यात्रा’

Karnataka News: कांग्रेस ने मंगलवार को यह कहते हुए भाजपा पर प्रहार किया कि कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के प्रति लोगों का उत्साह देख मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई घबरा गए हैं। विपक्षी दल ने मुख्यमंत्री पर ‘भ्रष्ट’ और ‘अक्षम’ सरकार चलाने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बोम्मई को लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ देना चाहिए । उन्होंने मुख्यमंत्री से दस सवाल पूछे और यह भी जानना चाहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं की। कांग्रेस प्रभारी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बोम्मई और भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को अपनी ‘जन संकल्प यात्रा’ शुरू की। 

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पूछे ये सवाल 

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब देख घबराकर मुख्यमंत्री बोम्मई -येदियुरप्पा ने आज अपनी ‘ विमान-हेलीकॉप्टर ’ यात्रा शुरू की। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘पहले तो, कर्नाटक के लोग इस सवाल का जवाब चाहते हैं कि क्या बीएसवाई (येदियुरप्पा) को भ्रष्टाचार के आरोपों पर हटाया गया था? क्या उनके विरूद्ध लोकायुक्त द्वारा अब भ्रष्टाचार की प्राथमिकी दर्ज की गई है? क्या भाजपा सरकार को देशभर में ‘40 प्रतिशत सरकार’ के रूप में नहीं जाना जाता है?’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या ‘पे सीएम’ हर व्यक्ति के मुंह से नहीं निकल रहा है? आपने ‘ठेकेदार’ एसोसिएशन की 40 प्रतिशत कमीशन शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की?आपने 13000 निजी विद्यालय एसोसिएशन की 40 प्रतिशत कमीशन शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की?’’ 

'कर्नाटक में कोई सरकार नहीं है'

सुरजेवाल ने यह भी पूछा कि क्यों मट्टा के स्वामीजी ने बोम्मई सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया और क्यों भाजपा के विधायक सरकार को ‘सबसे ज्यादा भ्रष्ट’ होने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने प्रश्न किया, ‘‘क्यों आपके अपने ही विधायक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद भी 2500 करोड़ रूपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। क्या आपके अपने ही मंत्रियों ने नहीं कहा है कि कर्नाटक में कोई सरकार नहीं है और आप बस समय बिता रहे हैं।’’ 

'सबसे भ्रष्ट सरकार के मुखिया हैं आप'

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘श्रीमान् बोम्मई, सीधा-सपाट सच तो यह है कि कर्नाटक के लिए आपकी कोई योजना नहीं है, कोई दिशादृष्टि नहीं है, आपकी कोई उपलब्धि नहीं है। आप भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार के मुखिया हैं। आपकी अक्षमता असाधारण है और आपका कुप्रशासन असामान्य है। लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए, लोग आपको हरा देंगे।’’ कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व बोम्मई और येदियुरप्पा ने मंगलवार को रायचूर से भाजपा की यात्रा शुरू की। दोनों नेता इस जन संकल्प यात्रा के तहत 25 दिसंबर तक 52 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे। 

Latest India News