A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मिली जान से मारने की धमकी, CM बसवराज बोम्मई ने दिए जांच के आदेश

Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मिली जान से मारने की धमकी, CM बसवराज बोम्मई ने दिए जांच के आदेश

Karnataka News: मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है। मैंने DGP को भी फोन किया था और उनसे बात की थी। पुलिस मामले की जांच करेगी। मैंने विपक्ष के नेता को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Karnataka News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Karnataka News

Highlights

  • हमने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है - मुख्यमंत्री बोम्मई
  • धमकी देने वाले काल की गहन जांच का आदेश दे दिए - मुख्यमंत्री
  • कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी देने वाले काल की गहन जांच का आदेश दे दिए। बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार ने सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी के मुद्दे को गंभीरता से लिया है और उनसे इस संबंध में गहन जांच का वादा किया है।

'सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है'

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि, "सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है। मैंने DGP को भी फोन किया था और उनसे बात की थी। पुलिस मामले की जांच करेगी। मैंने विपक्ष के नेता को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जो दूसरों के दिमाग को भड़काए।" गौरतलब है कि पिछले दिनों शिवमोगा में हुए वीर सावरकर और टीपू सुलतान के पोस्टर विवाद के बीच कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। 

Image Source : ptiFormer Chief Minister Siddaramaiah

सिद्धारमैया पर हमले के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन 

वहीं इससे पहले शुक्रवार को कर्नाटक कांग्रेस ने कोडागु जिले में सिद्धारमैया के खिलाफ अंडे से हमला करने की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्धारमैया की यात्रा के दौरान उनके वाहन पर अंडे फेंकने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोडागु में सिद्धारमैया के वाहन के खिलाफ 'घेराव' विरोध प्रदर्शन किया, जब वे बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए जिले के दौरे पर गए थे।

Image Source : PTIFormer Chief Minister Siddaramaiah

सिद्धारमैया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

शिवमोगा में पोस्टर विवाद पर अपनी टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए और जनरल थिमैया के घेरे में काला झंडा दिखाया। घटना की निंदा करते हुए सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनके विरोध में लोगों को काम पर रखा है।

Latest India News