A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Kerala Monkeypox News: केरल में मंकीपॉक्स वायरस की जांच शुरू, अलप्पुझा में NIV की प्रयोगशाला में होगी टेस्टिंग

Kerala Monkeypox News: केरल में मंकीपॉक्स वायरस की जांच शुरू, अलप्पुझा में NIV की प्रयोगशाला में होगी टेस्टिंग

Kerala Monkeypox News: केरल सरकार ने मंगलवार को अलप्पुझा स्थित राष्ट्रीय विषाणु रोग विज्ञान संस्थान (NIV) की प्रयोगशाला में मंकीपॉक्स की जांच शुरू कर दी है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बताया कि जांच किट NIV, पुणे से मंगाई गई है
  • ‘‘हम मंकीपॉक्स के पहले मामले के बाद तीन से चार दिन में राज्य में जांच केंद्र स्थापित करने में सफल रहे"
  • "अब पुणे को नमूने भेजने और नतीजे आने में होने वाली देरी से बचा जा सकेगा"

Kerala Monkeypox News: केरल सरकार ने मंगलवार को अलप्पुझा स्थित राष्ट्रीय विषाणु रोग विज्ञान संस्थान (NIV) की प्रयोगशाला में मंकीपॉक्स की जांच शुरू कर दी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बताया कि जांच किट NIV, पुणे से मंगाई गई है और राज्य के विभिन्न जिलों से नमूने अलप्पुझा लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि होने के तीन से चार दिन के भीतर राज्य में जांच केंद्र स्थापित करने में सफल रहे। इससे अब पुणे नमूने भेजने और नतीजे आने में होने वाली देरी से बचा जा सकेगा।’’ 

केरल में ऐसे होगी मंकीपॉक्स की जांच

जॉर्ज ने बताया कि मंकीपॉक्स की पुष्टि मरीज के नाक और गले से लिए जाने वाले नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच से होती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 28 प्रयोगशालाएं है, जहां पर कोविड-19 की RTPCR जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर नमूनें बढ़े तो इन प्रयोगशालाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गौरतलब है कि केरल के कन्नूर में सोमवार को एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जो भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण का दूसरा मामला है।

Latest India News