A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओमिक्रॉन के खतरे के बीच केरल में कोरोना 4700 नये मामले, आंध्र में 159 नए मरीज मिले

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच केरल में कोरोना 4700 नये मामले, आंध्र में 159 नए मरीज मिले

केरल में कुल 1,55,639 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,802 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

Kerala Coronavirus Updates, Kerala Coronavirus, Kerala Coronavirus Cases- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL केरल में कोविड-19 के 4,700 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,40,090 हो गई है।

Highlights

  • डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) नहीं है।
  • ममता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से बुधवार को मुंबई में मुलाकात की थी।
  • डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि कांग्रेस के उस वक्त करीब 150 सांसद थे अब 50 हैं।

तिरुवनंतपुरम/अमरावती: केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 4,700 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,40,090 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 320 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 40,855 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,128 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,66,034 हो गई है।

विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 44,376 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 850 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 794 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 612 नये मामले दर्ज किए गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 59,702 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,55,639 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,802 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 159 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,252 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,444 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 169 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की की संख्या बढ़कर 20,56,670 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,138 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों में विशाखापत्तनम में सर्वाधिक 28 नये मामले सामने आए जबकि चित्तूर में 23, पश्चिम गोदावरी में 21, गुंटूर और एसपीएस नेल्लोर में 18-18, कृष्णा में 15, अनंतपुरमू में 13 जबकि पूर्वी गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए। कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई। बता दें कि गुरुवार को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।

Latest India News