A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LPG Cylinder Rate: LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए देश के शहरों में क्या हैं नए दाम?

LPG Cylinder Rate: LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए देश के शहरों में क्या हैं नए दाम?

LPG Cylinder Rate: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती की गई है। हालांकि, कीमत में यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है।

LPG Cylinder- India TV Hindi Image Source : INDIA TV LPG Cylinder

Highlights

  • दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 91.50 रुपये की कटौती
  • कोलकाता में 100 रुपये सस्ता हुआ, मुंबई में 92.50 रुपये की कटौती
  • घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से नहीं हुआ बदलाव

LPG Cylinder Rate: देश में महंगाई की मार झेल लोगों को सितंबर महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर के दामों को लेकर बड़ी राहत मिली है। 1 सितंबर को गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दाम कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती की गई है। हालांकि, कीमत में यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर वही पुरानी कीमत पर मिल रहा है। इसकी कीमत में कोई घट बढ़ नहीं हुई है। दिल्ली की बात करें तो आज 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है। वहीं कोलकाता में 100 रुपये सस्ता हुआ है कर्मिशयल गैस सिलेंडर, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में यह 96 रुपये सस्ता मिलेगा। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ देश के लगभग हर बड़े शहरों में मिलेगा।

जानिए कहां कितने हो कम होंगे सिलेंडर के दाम?

दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपए हो गई है। वहीं, कोलकाता में अब कीमतें घटकर 1995.5 रुपए हो गई है, इससे पहले यह 2095 रुपये थी। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये रह गई है।  

जानिए कमर्शियल सिलेंडर के कम दाम से कैसे मिलता है आम लोगों को फायदा?

कर्मिशयल सिलेंडर की कमी से होटल, रेस्तरां और बड़े शादी विवाह के आयोजनों में बनने वाली रसोई सस्ती होती है। क्योंकि कमर्शियल गैस सिलेंडरों का उपयोग ऐसी जगहों पर होता है। इस तरह घरेलू गैस सिलेंडर से जहां सीधेतौर पर उपभोक्ताओं को फायदा होता है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं तो होटलों से मंगवाने वाला खाना महंगा हो जाता है। लेकिन दाम तब सस्ते होते हैं तो इसका भी अप्रत्यक्ष रूप से लाभ आम उपभोक्ताओं को होता है। 

घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से नहीं हुआ बदलाव

घरेलू सिलेंडर की बात की जाए तो इसके दाम में पिछली 6 जुलाई से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। यानी अभी भी सिलेंडर उसी दाम पर मिलेगा। इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपए दाम होंगे।  


1 अगस्त को भी कम हुए थे दाम

गैस कंपनियां महीने की हर 1 तारीख को सिलेंडर की कीमत तय करती है। यही कारण है कि इससे पहले पिछले माह यानाी 1 अगस्त को भी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी, इस कटौती के बाद कीमत 1976.50 रुपये रह गई थी।

Latest India News