A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: हाथ में सांप लेकर पुलिस वालों को धमकाने लगा ड्राइवर, ऑटो जब्त करने पर जमकर किया हंगामा

VIDEO: हाथ में सांप लेकर पुलिस वालों को धमकाने लगा ड्राइवर, ऑटो जब्त करने पर जमकर किया हंगामा

हैदराबाद में एक शख्स ने पुलिस वालों को सांप दिखाकर धमकाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शख्स की ऑटो सीज कर ली थी, जिसके बाद घटना सामने आई।

सांप लेकर पुलिसवालों को धमकाता दिखा शख्स। - India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT सांप लेकर पुलिसवालों को धमकाता दिखा शख्स।

हैदराबाद: शहर के चंद्रायनगुट्टा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक ऑटो चालक को रोका। इसके बाद पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि ऑटो जब्त किए जाने के बाद ऑटो चालक ने एक सांप निकाल लिया और वह पुलिसकर्मियों को ही डराने लगा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह काफी देर तक हंगामा करता हुआ देखा जा सकता है। 

नशे में होने के कारण जब्त किया ऑटो

दरअसल, पूरा मामला ओल्ड सिटी के चंद्रायनगुट्टा इलाके का बताया जा रहा है। यहां पुलिस की टीम ड्रंक एंड ड्राइव टेस्ट चला रही थी। इसी दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। यहां यातायात पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे एक ऑटो चालक को रोका। जब ब्रेथ एनलाइजर से उसका टेस्ट किया गया तो उसकी रीडिंग 150 दर्ज की गई, जिसका मतलब ऑटो चालक ने शराब पी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी ऑटो को जब्त कर लिया। 

पुलिस वालों को सांप दिखाकर धमकाया

हालांकि ऑटो जब्त किए जाने के बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। नशे में धुत युवक ने ऑटो से एक सांप निकाल लिया। ऑटो नहीं देने पर वह पुलिस वालों पर सांप छोड़ देने की धमकी देने लगा। इस घटना से पुलिसकर्मी भी डर गए। अब पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ न केवल शराब पीकर वाहन चलाने बल्कि पुलिस को डराने के लिए भी कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

सामने आया घटना का वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को हाथ में सांप लपेटे हुए देखा जा सकता है। काफी देर तक वह सांप लेकर हंगामा करता रहा। इस दौरान युवक बार-बार पुलिसकर्मियों के पास भी सांप लेकर जाता था और उन्हें डराने की कोशिश कर रहा था। ऑटो चालक के द्वारा काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया गया। हालांकि पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया। 

ड्राइवर ने मांगी माफी

ड्रंक एंड ड्राइव केस में जिस ऑटो चालक ने ट्रैफिक पुलिस को सांप दिखाकर डराया था उसने अब सार्वजनिक माफी मांगी है। उसने कहा कि चाबी वापस लेने के लिए उसने मरा हुआ सांप दिखाकर पुलिस वालों को डराया उसने गलती कर दी और उसे माफी चाहिए।

यह भी पढ़ें- 

VIDEO: स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उखाड़ी ATM, गाड़ी में रखते समय आ गई पुलिस; छोड़कर हुए फरार

VIDEO: ट्रेन से लटक कर 'कृष' बन रहा था शख्स, RPF ने सिखाया सबक; मांगने लगा माफी

Latest India News