A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तेजस ट्रेन में सांसद यात्रा करेंगे या नही, फिलहाल कोई फैसला नही लिया: केंद्र

तेजस ट्रेन में सांसद यात्रा करेंगे या नही, फिलहाल कोई फैसला नही लिया: केंद्र

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि भारतीय रेल की नई ट्रेन तेजस में संसद सदस्यों की यात्रा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और इस संबंध में बाद में विचार किया जाएगा। 

<p>Tejas Express</p>- India TV Hindi Image Source : ANI Tejas Express

Highlights

  • तेजस में संसद सदस्यों की यात्रा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं
  • रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने राज्यसभा में दिया जवाब

नई दिल्ली:  रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। समाजवादी पार्टी सदस्य चौधरी सुखराम सिंह यादव ने कहा कि सांसदों के पहचान पत्र पर ‘‘एनी ट्रेन, एनी क्लास’’ (किसी भी ट्रेन में कोई भी श्रेणी) लिखा होता है। उन्होंने कहा कि सांसद किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं लेकिन नई शुरू हुई तेजस ट्रेनों में सांसदों को इस आधार पर यात्रा की अनुमति नहीं मिलती। उन्होंने रेल मंत्री से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा। इसके जवाब में रेल राज्य मंत्री दानवे ने कहा कि इस संबंध में अभी कोई नीति निर्धारित नहीं की गयी है और इस बारे में बाद में विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि तेजस ट्रेन को देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन भी कहा जाता है जिसमें यात्रियों को कई सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं।

Latest India News