A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Mumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी, ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला मैसेज

Mumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी, ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला मैसेज

Mumbai News: मैसेज करने वाले ने कहा की उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भारत में इस हमले को 6 लोग अंजाम देंगे।

Mumbai Police receives threat of '26/11 style' attacks - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Mumbai Police receives threat of '26/11 style' attacks

Highlights

  • मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर आया मैसेज
  • 26/11 जैसा हमला करने की धमकी
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

Mumbai News: मुंबई में एक बार फिर 26/11 जैसा हमला हो सकता है। हमले की धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर मिली है। यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से मिला है। मैसेज करने वाले ने कहा की उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस हमले को 6 लोग अंजाम देंगे।

उदयपुर जैसा कांड करने की भी धमकी

मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज कल मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। मैसेज में यह भी कहा गया कि एक कसाब या एक अल जवाहरी मरेगा तो पीछे काफी अल जवाहरी है। धमकी देनेवाले ने कहा कि उदयपुर की तरह आतंकी हमले की तरह ही उदयपुर जैसा 'सर तन से जुदा' कांड भी हो सकता है।

Image Source : INDIA TVScreenshot threat message received

मुंबई को उड़ाने की तैयारी 

रात 11 बजे धमकी भरे मैसेज में लिखा-'जी मुबारक हो... मुंबई में हमला होने वाला है.. यह 26/11 की नई ताजी याद दिलाएगा.. मुंबई को उड़ाने की तैयारी की जा रही है.. मैं पाकिस्तान से आपके कुछ इंडियन भी मेरे साथ हैं ... मुंबई को उड़वाना चाहिए।'

बस कुछ ही टाइम बाकी है

यह मैसेज एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से आया। इसमें आगे लिखा- 'मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी है बस टाइम कुछ ही बाकी है, कभी भी कर सकते हैं। 26/11 तो आपको याद होगा। नहीं तो दोबारा देख लेना उससे भी अच्छा होगा। और यह धमकी नहीं आएंगे हकीकत में ही... मेरा लोकेशन यहां का एड्रेस करेगा लेकिन काम मुंबई में होगा। हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता.. लोकेशन आउट ऑफ कंट्री ट्रेस होगा।' 

Latest India News