A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मैसुरु में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की रहस्यमयी मौत, लॉज के पीछे कंजरवेंसी क्षेत्र में मिला शव

मैसुरु में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की रहस्यमयी मौत, लॉज के पीछे कंजरवेंसी क्षेत्र में मिला शव

मैसुरु में एक रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर का शव एक निजी लॉज के पीछे कंजरवेंसी क्षेत्र में मिला है। पुलिस ने बताया कि उनका महज 15 दिन पहले ही टी. नरसीपुर में ट्रांसफर हुआ था।

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर कान्तराज चौहान का निजी लॉज के पीछे मिला शव- India TV Hindi Image Source : REPORTER रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर कान्तराज चौहान का निजी लॉज के पीछे मिला शव

कर्नाटक के मैसुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) का शव एक निजी लॉज के पीछे कंजरवेंसी क्षेत्र में मिला है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय कान्तराज चौहान के रूप में हुई है, जो टी. नरसीपुर सोशल फॉरेस्ट्री रेंज में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस के मुताबिक, कान्तराज चौहान का शव केएसआरटीसी बस स्टैंड के पास मदर टेरेसा रोड (बीएन रोड) स्थित एक निजी लॉज के पीछे कंजरवेंसी में पाया गया। सूचना मिलते ही मैसूर शहर की लश्कर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

15 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर

मृतक कान्तराज चौहान मूल रूप से विजयपुरा जिले के इंडी के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि उनका महज 15 दिन पहले ही टी. नरसीपुर में ट्रांसफर हुआ था। उनकी अचानक हुई मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

दोस्त लापता, पुलिस को शक

इस मामले में एक और रहस्यमय पहलू सामने आया है। चौहान के साथ रहने वाला उनका दोस्त मल्लनागौड़ा पाटिल, जो गंगावती का निवासी है, घटना के बाद से लापता है। पुलिस के अनुसार, लॉज में कमरा मल्लनागौड़ा पाटिल ने किराए पर लिया था, जबकि कान्तराज चौहान रविवार रात उससे मिलने पहुंचे थे।

नशे में हंगामे के बाद खाली कराया गया कमरा

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक कथित तौर पर नशे की हालत में थे और उन्होंने लॉज के कमरे में काफी गंदगी फैला दी थी। इसी वजह से लॉज स्टाफ ने उन्हें रात करीब 2:30 बजे कमरा खाली करने को कहा। इसके कुछ समय बाद ही कान्तराज चौहान का शव लॉज के पीछे कंजरवेंसी क्षेत्र में मिला। जब शव बरामद हुआ, तब मल्लनागौड़ा पाटिल मौके पर मौजूद नहीं था।

लश्कर पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत (UDR) का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नबीन, थोड़ी ही देर में बीजेपी मुख्यालय में होगा औपचारिक एलान

VIDEO: अहमदाबाद में बुलडोजर कार्रवाई, 430 रिहायशी और 30 कमर्शियल स्ट्रक्चर किए गए ध्वस्त

Latest India News