A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नंदजीत खेमका आर्ट गैलरी की अनूठी पहल, आयोजित हो रही है 'लाइटिंग ऑफ लैंप सेरेमनी'

नंदजीत खेमका आर्ट गैलरी की अनूठी पहल, आयोजित हो रही है 'लाइटिंग ऑफ लैंप सेरेमनी'

विशेष कार्यक्रम के बाद प्रदर्शनी 28 अप्रैल से 1 मई तक खुलेगी। कला प्रेमी लोगों के यहां अलग-अलग प्रकार के पेटिंग देखने को मिलेगी। ये पूरा आयोजन नंदजीत खेमका आर्ट गैलरी के द्वारा किया जा रहा है।

'लाइटिंग ऑफ लैंप सेरेमनी' - India TV Hindi Image Source : INDIA TV 'लाइटिंग ऑफ लैंप सेरेमनी' 

कला की कोई भाषा नहीं होती। कला की कोई सीमा नहीं होती, उसे हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर से देख और महसूस कर सकता है। इसी क्रम में, 27 अप्रैल को नंदजीत खेमका आर्ट गैलरी 'लाइटिंग ऑफ लैंप सेरेमनी' आयोजित करने जा रही है। इस दौरान एक 'हाई टी' का भी आयोजन किया गया है। 

विशेष कार्यक्रम के बाद प्रदर्शनी 28 अप्रैल से 1 मई तक खुलेगी। कला प्रेमी लोगों के यहां अलग-अलग प्रकार के पेटिंग देखने को मिलेगी। ये पूरा आयोजन नंदजीत खेमका आर्ट गैलरी के द्वारा किया जा रहा है। इसका पता पुष्प विहार, सेक्टर-6, साकेत, नई दिल्ली है। 

ये कोई पहली बार नहीं है जब नंदजीत खेमका आर्ट गैलरी की तरफ से ऐसा आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार प्रदर्शनी का आयोजन किया जा चुका है। इस बार चुनिंदा पेंटिंग्स को प्रदर्शनी में लगाया गया है।

Latest India News