A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा: जाजपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, यहां जानें कितनी ट्रेन हुईं रद्द और कितनों के बदले रूट

ओडिशा: जाजपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, यहां जानें कितनी ट्रेन हुईं रद्द और कितनों के बदले रूट

ओडिशा के जाजपुर जिले में कोरेई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। इस घटना से ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हईं। हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया और काफी ट्रेनों का रूट बदला गया है।

ओडिशा के जाजपुर में मालगाड़ी बेपटरी होने से बड़ा हादसा हो गया- India TV Hindi Image Source : ANI ओडिशा के जाजपुर में मालगाड़ी बेपटरी होने से बड़ा हादसा हो गया

ओडिशा| ओडिशा के जाजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जाजपर जिले के कोरेई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस खौफनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभर रूप से घायल हुए हैं। रेलेवे अधिाकरियों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब पौने सात बजे हुआ। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त किया है और हादसे में पीड़ित लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।  

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
  • 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
  • 12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
  • 18045 शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • 08454/08453 कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल
  • 08441/08442 भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल
  • 08412 भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल

इन ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से रद्द

  • 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • 08411 बालासोर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल केनुआपाड़ा तक चलेगी और केंदुपाड़ा और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी।
  • 12891 बंगिरिपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी।
  • 18021 खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

  • 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा।
  • 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 22852 बेंगलुरु-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 22641 त्रिवेंद्रम-शालीमार एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर शहर-झारसुगुड़ा के रास्ते चलाया जाएगा।
  • 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 12246 बैंगलोर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस को जखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 22305 बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 22808 चेन्नई-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा।
  • 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस जाखपुरा-जरोली-टाटा होकर चलेगी। 

Latest India News