A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'अधिकारी वही हैं लेकिन परिणाम अलग', जिलाधिकारियों के साथ संवाद में PM मोदी ने कही ये बातें

'अधिकारी वही हैं लेकिन परिणाम अलग', जिलाधिकारियों के साथ संवाद में PM मोदी ने कही ये बातें

जब दूसरों की आकांक्षाएं, अपनी आकांक्षाएं बन जाएं, जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है।

'अधिकारी वही हैं लेकिन परिणाम अलग', जिलाधिकारियों के साथ संवाद में PM मोदी ने कही ये बातें- India TV Hindi Image Source : PTI 'अधिकारी वही हैं लेकिन परिणाम अलग', जिलाधिकारियों के साथ संवाद में PM मोदी ने कही ये बातें

Highlights

  • हर परिवार को शौचालय मिला है, हर गाँव तक बिजली पहुंची है-पीएम मोदी
  • हमने अभी तक जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसके आगे हमें एक लंबी दूरी तय करनी है-पीएम मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद करते हुए संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सारे संसाधन वही हैं, सरकारी मशीनरी वही है, अधिकारी वही हैं लेकिन परिणाम अलग है। प्रधानमंत्री ने इस संवाद के जरिए कार्य के स्तर पर विभिन्न जिलों के प्रदर्शन और प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान पीएम के भाषण की अहम बातें निम्नलिखित हैं।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  1. ​सिविल सर्विसेस के साथी जुड़े हैं, उनसे मैं एक और बात याद करने को कहूंगा। आप वो दिन जरूर याद करें जब आपका इस सर्विस में पहला दिन था। आप देश के लिए कितना कुछ करना चाहते थे, कितना जोश से भरे हुए थे, कितने सेवा भाव से भरे हुए थे। आज उसी जज्बे के साथ आपको फिर आगे बढ़ना है-पीएम मोदी
  2. सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों ने, अलग-अलग विभागों ने ऐसे 142 जिलों की एक लिस्ट तैयार की है। जिन एक-दो पैरामीटर्स पर ये अलग-अलग 142 जिले पीछे हैं, अब वहां पर भी हमें उसी कलेक्टिव अप्रोच के साथ काम करना है, जैसे हम Aspirational Districts में करते हैं-पीएम मोदी
  3. आज आज़ादी के अमृतकाल में देश का लक्ष्य है सेवाओं और सुविधाओं का शत प्रतिशत saturation. यानी, हमने अभी तक जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसके आगे हमें एक लंबी दूरी तय करनी है। और बड़े स्तर पर काम करना है: पीएम मोदी
  4. पिछले 4 सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है।लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है, हर गाँव तक बिजली पहुंची है। और बिजली सिर्फ गरीब के घर में नहीं पहुंची है बल्कि लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार हुआ है-पीएम मोदी
  5. जब दूसरों की आकांक्षाएं, अपनी आकांक्षाएं बन जाएं, जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है। आज हम देश के Aspirational Districts - आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं-पीएम मोदी
  6. Aspirational Districts में देश को जो सफलता मिल रही है, उसका एक बड़ा कारण है Convergence. सारे संसाधन वही हैं, सरकारी मशीनरी वही है, अधिकारी वही हैं लेकिन परिणाम अलग है-पीएम मोदी
  7. आज Aspirational Districts, देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं।आप सबके प्रयासों से, Aspirational Districts, आज गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं-पीएम मोदी

 

Latest India News