A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान के इस पूर्व प्रधानमंत्री को आज ही के दिन फांसी पर लटकाया था, जानिए आज का इतिहास

पाकिस्तान के इस पूर्व प्रधानमंत्री को आज ही के दिन फांसी पर लटकाया था, जानिए आज का इतिहास

 पाकिस्तान के लिहाज से भी आज का दिन अहम है। पाक सियासत के ड्रामे और पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर हमले की खबरों के बीच पाकिस्तान के एक पूर्व पीएम को आज ही के दिन फांसी दी गई थी। उन पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को मरवाने का इल्जाम था। 

Zulfiqar Ali Bhutto- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Zulfiqar Ali Bhutto

Highlights

  • पूर्व पाकिस्तान पीएम बेनजीर भुट्टो के पिता को 4 अप्रैल 1979 को हुई थी फांसी
  • इमरान खान के विरोधी बिलावल भुट्टो के नाना थे जुल्फिकार अली भुट्टो

नई दिल्ली। इतिहास में चार अप्रैल का दिन बड़ी घटनाओं के साथ जुड़ा है। पाकिस्तान के लिहाज से भी आज का दिन अहम है। पाक सियासत के ड्रामे और पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर हमले की खबरों के बीच पाकिस्तान के एक पूर्व पीएम को आज ही के दिन फांसी दी गई थी। उन पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को मरवाने का इल्जाम था। 

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार गिराने वाले विपक्षियों में से एक बिलावल भुट्टो के नाना और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को आज 4 अप्रैल के ही दिन फांसी पर लटकाया गया था। 4 अप्रैल 1979 को लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो को रावलपिंडी की जेल में फ़ौजी हुकूमत ने फांसी पर लटकाया गया था। फांसी देने के महज दो साल पहले तक वे पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री थे। उन पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को मरवाने का इल्ज़ाम था।

जानिए देश-दुनिया के इतिहास में 4 अप्रैल की तारीख का क्या है इतिहास?

1858 में चार अप्रैल के दिन अंग्रेजी सेना के खिलाफ भीषण संघर्ष के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को झांसी को छोड़ना पड़ा था। अंग्रेजों से डटकर लोहा लेने वाली लक्ष्मीबाई झांसी से निकलकर काल्पी पहुंचीं और फिर वहां से ग्वालियर रवाना हुईं। दूसरे विश्च युद्ध का निर्णायक मोड़ कहा जाने वाला ‘द बैटल ऑफ कोहिमा’ 1944 को आज ही के दिन शुरू हुआ था, जिसने एशिया की तरफ बढ़ते जापान के कदमों को रोक दिया था।
1768 : फिलिप एस्ले ने माडर्न सर्कस का पहला शो पेश किया। 
1769 : हैदर अली ने पहले एंग्लो:मैसूर युद्ध में शांति की शर्तें तय कीं। 
1818 : अमेरिकी कांग्रेस ने अमेरिका के झंडे को मंजूरी दी।
1858 : हुग रोस की अगुवाई वाली ब्रिटिश सेना के खिलाफ भीषण युद्ध के बाद रानी लक्ष्मीबाई को झांसी को छोड़ना पड़ा। वह पहले काल्पी और फिर ग्वालियर गईं। 
1904 : हिंदी सिनेमा के हरदिल अजीज गायक और कलाकार कुंदन लाल सहगल का जन्म। 
1905 : भारत की कांगड़ा घाटी में भूकंप से 20,000 लोगों की मौत।
1910 : श्री अरबिंदो पुडुचेरी पहुंचे जो बाद में उनके ध्यान और अध्यात्म का केन्द्र बना।
1944 : द्वितीय विश्व युद्ध में एंग्लो अमेरिकी सेना की बुखारेस्ट में तेलशोधन संयंत्रों पर पहली बमबारी, तीन हजार नागरिकों की मौत। 
1968 : मार्टिन लूथर किंग की टेनेसी के मेमफिस में एक मोटेल में हत्या।
1968 : नासा ने अपोलो 6 का प्रक्षेपण किया। 
1975 : बिल गेट्स और पॉल एलेन के बीच भागीदारी से न्यू मैक्सिको के अल्बकर्क में माइक्रोसाफ्ट की स्थापना। 
1979 : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को मौत की सजा। 
1983 : अंतरिक्ष शटल चैलेंजर ने अपनी पहली उड़ान भरी।
2020 : दुनियाभर में कोरोना वायरस से 59 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमण के मामले 11 लाख के पार। भारत में कुल मामलों की संख्या 3619, मरने वालों का आंकड़ा सौ के करीब। 

Latest India News