A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली, इमरान को कहा-'बेड़ा गर्क हो जाए पर पछताना नहीं'

सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली, इमरान को कहा-'बेड़ा गर्क हो जाए पर पछताना नहीं'

सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा है कि उनके स्टाफ को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। दूतावास ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

<p>सर्बिया में...- India TV Hindi Image Source : TWITTER- PAKISTAN EMBASSY SERBIA सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली, इमरान को कहा-'बेड़ा गर्क हो जाए पर पछताना नहीं'

Highlights

  • सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास ने शेयर किया वीडियो
  • पाकिस्तानी स्टाफ को 3 महीने से नहीं मिला है वेतन

नई दिल्ली: भीख मांग-मांग कर कर्ज में डूब चुके पाकिस्तान की हालत ऐसी हो चुकी है कि उसके पास विदेशों में अपने दूतावासों में काम कर रहे स्टाफ को वेतन देने तक पैसे नहीं बचे हैं। पाकिस्तान की कंगाल हालत को कोई और नहीं बल्कि उसके खुद के अधिकारी ही बता रहे हैं। सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा है कि उनके स्टाफ को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। दूतावास ने एक वीडियो भी शेयर किया है और वीडियो में इमरान खान के उस डायलॉग को गाना गाकर बताया गया है जिसके जरिए इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से अपील की थी कि 'आपने घबराना नहीं है।'

पाकिस्तानी दूतावास ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है, "महंगाई पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, इमरान खान आप हमसे कबतक उम्मीद रख सकते हैं कि चुप रहकर आपके लिए काम करते रहे, हमारे स्टाफ को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है और फीस नहीं चुकाने की वजह से बच्चों को स्कूलों से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्या यही नया पाकिस्तान है।"

Image Source : twitter- Pakistan Embassy Serbiaसर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली

दूतावास ने ट्विटर हैंडल से जो गाना शेयर किया है उसके बोल इस तरह से हैं, ''घबराना नहीं, साबुन महंगा हो जाए तो आपने लगाना नहीं, आपने घबराना नहीं, आटा महंगा हो जाए तो आपने खाना नहीं, आपने घबरान नहीं, दवाई शवाई छोड़ इलाज न करो, बच्चों की पढ़ाई रहने दो फीसें न भरो, आप पैसे जमाकर बस टैक्स भरो, फिर पेट को पट्टी बांधो और भूख से मरो, कौम को लोरी ले लेने दो कौम को जगाना नहीं, आपने घबराना नहीं, बेड़ा गर्क हो जाए पर आपने पछताना नहीं, आपने घबराना नहीं।"

देखें वीडियो-

Latest India News