A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Rahul Gandhi: "राजा का संदेश साफ़ है - जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा," राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार

Rahul Gandhi: "राजा का संदेश साफ़ है - जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा," राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तानाशाह’ को सुन लेना चाहिए कि अंत में सत्य जीतेगा और अहंकार हारेगा।

Rahul Gandhi(File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi(File Photo)

Highlights

  • तानाशाह सुन ले, अंत में 'सत्य' जीतेगा, और अहंकार हारेगा: राहुल गांधी
  • संजय राउत की गिरफ्तारी प्रतिशोध की राजनीति: मल्लिकार्जुन खड़गे
  • "वो नहीं चाहते कि संसद में विपक्ष की मुखर आवाज हो"

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने सोमवार को केंद्र पर एक बार फिर हमलावर होते हुए कहा कि ‘तानाशाह’ को सुन लेना चाहिए कि अंत में सत्य जीतेगा और अहंकार हारेगा। उन्होंने राउत की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ ‘राजा’ का संदेश साफ़ है - जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश जारी है। लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में 'सत्य' जीतेगा, और अहंकार हारेगा।’’ 

"प्रतिशोध की राजनीति में हो रही विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी"

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राउत की गिरफ्तारी पर संसद परिसर में कहा, ‘‘यह प्रतिशोध की राजनीति है। इसके तहत वे विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी कर रहे हैं। वो नहीं चाहते कि संसद में विपक्ष की मुखर आवाज हो। वे विपक्ष मुक्त संसद चाहते हैं। वो ऐसा कर रहे हैं। वह भी लड़ रहे हैं।’’ लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया, ‘‘संजय राउत का एक ही अपराध है कि वह भाजपा की धमकाने वाली राजनीति के समक्ष नहीं झुके। वह संकल्प और साहस वाले व्यक्ति हैं। हम संजय राउत के साथ हैं।’’ 

सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश जारी 

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ईडी ने रविवार को आधी रात में सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया था। इसी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश जारी है।

 

Latest India News