A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Raid on Chidambaram home: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा, बेटे कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप

Raid on Chidambaram home: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा, बेटे कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप

जांच एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित अवैध रिश्वत के एक नए मामले में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कार्ति के खिलाफ 50 लाख रुपये की अवैध रिश्वत प्राप्त करने के बाद 250 चीनी नागरिकों के वीजा की सुविधा के लिए नया मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा

Highlights

  • कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा
  • बेटे कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप
  • कार्ति चिदंबरम ने ली 50 लाख रुपये की रिश्वत: CBI

Raid on Chidambaram home: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को देश के कई शहरों में नौ स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम का चेन्नई स्थित आवास भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई में तीन, मुंबई में तीन, कर्नाटक, पंजाब और ओडिशा में एक-एक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

जांच एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित अवैध रिश्वत के एक नए मामले में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कार्ति के खिलाफ 50 लाख रुपये की अवैध रिश्वत प्राप्त करने के बाद 250 चीनी नागरिकों के वीजा की सुविधा के लिए नया मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम को यूपीए सरकार के दौरान 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के लिए कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली थी। उन्होंने कहा कि आईएनएक्स मीडिया के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी पाने के लिए वह पहले से ही जांच के दायरे में हैं।

Latest India News