A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने शुरू की ये सर्विस, अब ट्रेन में बिना टेंशन सो सकेंगे आप, नहीं छूटेगा स्टेशन

रेलवे ने शुरू की ये सर्विस, अब ट्रेन में बिना टेंशन सो सकेंगे आप, नहीं छूटेगा स्टेशन

Railway News: इस सर्विस से अब आप ट्रेन में स्टेशन छूटने की चिंता किए बगैर आराम से सो सकेंगे। आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले भारतीय रेलवे आपको जगा देगा।

Railway News- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Railway News

Railway News: भारतीय रेलवे यात्रियों की छोटी-छोटी परेशानियों को दूर करने के लिए लगातार कई तरह के बदलाव करता रहता है। आपने सुना होगा कि कई बार ट्रेन में सोने के चलते ट्रेन आगे निकल जाती है और आपका स्टेशन छूट जाता है। इस दिशा में रेलवे ने अब यात्रियों के सफर को बेहतरीन बनाने के लिए एक शानदार सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस से अब आप ट्रेन में स्टेशन छूटने की चिंता किए बगैर आराम से सो सकेंगे। आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले भारतीय रेलवे आपको जगा देगा। इससे आपका स्टेशन भी नहीं छूटेगा और आप आराम से अपनी नींद भी पूरी कर सकेंगे।

भारतीय रेलवे की इस खास सर्विस का नाम है 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' (Destination Alert Wakeup Alarm)। कई बार ट्रेन में लोगों को नींद आ जाती है और इसके चक्कर में यात्री का स्टेशन छूट जाता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए ही ये सुविधा शुरू की गई है। आम तौर पर ऐसा रात के समय में ही होता है। रेलवे ने इस सुविधा को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री 139 नंबर के इन्वॉयरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं।

ये सुविधा यात्रियों को रात 11.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक मिलेगी। रेलवे से इसके लिए सिर्फ 3 रुपये फीस तय की गई है। अगर आप इस सर्विस को लेते हैं, तो आपके स्टेशन से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा, ताकि आप अपने सामान वगैरह को सही से रख लें और स्टेशन आने पर ट्रेन से उतर सकें।

ऐसे शुरू कर सकते हैं ये सर्विस

  • 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' सेवा को शुरू करने के लिए यात्रियों को IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा। 
  • कॉल रिसीव होने पर सुविधानुसार अपनी भाषा का चयन करना होगा। 
  • डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा।
  • इसके बाद यात्री से 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा।
  • पीएनआर दर्ज करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा।
  • इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर वेकअप अलर्ट फीड कर देगा। 
  • इसका यात्री के मोबाइल पर कंफर्मेशन का एसएमएस मिलेगा।

Latest India News