A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने आज रद्द कर दीं करीब 300 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट, जानें तरीका

रेलवे ने आज रद्द कर दीं करीब 300 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट, जानें तरीका

भारतीय रेलवे ने आज करीब 300 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जो यात्रा आज ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले थे, वह एक बार इस लिस्ट को जरूर देख लें। नहीं तो उन्हें रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर परेशानी का सामना करना पड़ना सकता है।

Indian Railway- India TV Hindi Image Source : FILE आज कैंसिल हुईं करीब 300 ट्रेनें

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों के जरिए हर दिन लाखों यात्री अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं। अगर आपने भी ट्रेन के जरिए कहीं जाने का प्लान बना रखा है, तो नए अपडेट को जान लीजिए। दरअसल रेलवे ने आज करीब 300 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसलिए आज यात्रा करने वाले यात्री इन ट्रेनों के बारे में जान लें, नहीं तो उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। 

भारतीय रेलवे की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी सुबह 9 बजे तक आई, उसके मुताबिक 260 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और 35 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। 18 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 18 ट्रेनों को डायवर्ट करने की भी खबर है। 

कैसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस? 

  1. सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
  2. अब कैप्‍चा भरें और Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  3. यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा।
  4. इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  5. Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

Latest India News