A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मोनू मानेसर को लेकर बड़ी खबर, राजस्थान के DGP ने नासिर और जुनैद की हत्या में नहीं माना आरोपी, जांच जारी

मोनू मानेसर को लेकर बड़ी खबर, राजस्थान के DGP ने नासिर और जुनैद की हत्या में नहीं माना आरोपी, जांच जारी

हरियाणा के नूंह में हिंसा के दौरान मोनू मानेसर का नाम काफी चर्चित रहा था। उसे लेकर राजस्थान के डीजीपी का बड़ा बयान सामने आया है।

Monu Manesar- India TV Hindi Image Source : FILE मोनू मानेसर

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में जब हिंसा भड़की तो मोनू मानेसर का नाम काफी चर्चित हुआ। अब खबर है कि राजस्थान के डीजीपी ने नासिर और जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर को शुरुआती जांच में आरोपी नहीं माना है। राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्र ने मोनू मानेसर को लेकर कहा कि जो डायरेक्टली इन्वॉल्व हैं और जो ऑन स्पॉट अपराधी थे, उनको हमने पकड़ लिया है। लेकिन उसमें वो (मोनू मानेसर) नहीं है। इस मामले की जांच जारी है। डीजीपी उमेश मिश्र ने कहा कि हमारी टीम केवल शुरू में ही गई थी। हम हरियाणा से मदद मांगते हैं। मुख्य मुद्दा इंटेलिजेंस का है। इंटेलिजेंस होगा तो मोनू मानेसर पकड़ा जाएगा।

डीजीपी ने और क्या कहा?

डीजीपी ने कहा कि मौके पर हत्या करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें प्रत्यक्ष रूप से मोनू मानेसर शामिल नहीं है। हालांकि अब इस एंगल से जांच की जा रही है कि कहीं मोनू मानेसर हत्या की साजिश में तो शामिल नहीं था।

हरियाणा के सीएम खट्टर ने क्या कहा था?

इससे पहले मोनू मानेसर पर हरियाणा के सीएम खट्टर का बयान सामने आया था। उन्होंने रविवार को कहा था कि राज्य पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, अगर वे उसके खिलाफ आरोप साबित करते हैं। 

खट्टर ने एक जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, “मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अगर वह दोषी है और राजस्थान पुलिस इसे साबित करती है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। लेकिन जो भी दोषी नहीं है, वह हमेशा बरी हो जाएगा, चाहे सरकार कोई भी हो। ”

 

Latest India News