A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Sachin Pilot: "अपनी भावनाओं से कराया सोनिया गांधी को अवगत, राजस्थान के मामले में वह लेंगी सकारात्मक निर्णय," सचिन पायलट का बड़ा बयान

Sachin Pilot: "अपनी भावनाओं से कराया सोनिया गांधी को अवगत, राजस्थान के मामले में वह लेंगी सकारात्मक निर्णय," सचिन पायलट का बड़ा बयान

Sachin Pilot: राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं एवं फीडबैक से उन्हें अवगत कराया है।

Congress leader Sachin Pilot(File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI Congress leader Sachin Pilot(File Photo)

Sachin Pilot: राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं एवं फीडबैक से उन्हें अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष सकारात्मक निर्णय लेंगी। सोनिया गांधी के आवास के बाहर उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने हमें सुना। राजस्थान का जो घटनाक्रम है, उस पर चर्चा की गई। मैं मानता हूं कि जो हमारी भावनाएं थी, फीडबैक था, वो मैंने सोनिया गांधी जी को बताया है। हम सभी यही चाहते हैं कि मेहनत करके 2023 का विधानसभा चुनाव जीतें। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।’’ 

'दोबारा बनाएंगे राजस्थान में सरकार'

पायलट का कहना था, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि हम पूरी मेहनत करके राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएंगे। राजस्थान में पांच साल कांग्रेस होती है और पांच साल भाजपा होती है। इस बार इस परिपाटी को तोड़ना है। ’’ राजस्थान के राजनीतिक हालात के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के संदर्भ में जो भी सकारात्मक निर्णय है, वो सोनिया गांधी लेंगी।’’ उधर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले एक-दो दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगी। 

गहलोत माफी सोनिया गांधी से मांगी

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज दिन में सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी। उन्होंने जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने की घटना के लिए सोनिया से माफी मांगी। गहलोत ने यह भी कहा कि वह अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे   सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पर उनसे मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी।

Latest India News