A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Smart India Hackathon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों को करेंगे संबोधित, फाइनल में भाग ले रहें स्टूडेंट

Smart India Hackathon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों को करेंगे संबोधित, फाइनल में भाग ले रहें स्टूडेंट

Smart India Hackathon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) शुरू होने के बाद से हर साल इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हैं। इस साल भी वे 25 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये छात्रों को संबोधित करेंगे।

Prime Minister Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi

Highlights

  • 25 से 29 अगस्त तक होगा आयोजन
  • 15 हजार से अधिक छात्रों के लिए आयोजित
  • छात्रों को इनोवेशन कैटेगरी के तहत दिए जाएगें इनाम

Smart India Hackathon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को आज यानी 25 अगस्त को रात 8 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसके तहत लोगों को उनके दैनिक जीवन में पेश आ रही समस्याओं का समाधान तलाशने के लिये छात्रों को प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी इनोवेशन, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है।

पीएम हर साल छात्रों को करते हैं संबोधित 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) शुरू होने के बाद से हर साल इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हैं। इस साल भी वे 25 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये छात्रों को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के हैकाथॉन में छात्र अपराध अनुमान के मॉडल के विकास, कृत्रिम बुद्धिमता एवं मशीन लर्निंग का उपयोग करके हॉटस्पाट का नक्शा तैयार करने, पुलिस रेडियो सेट के जरिए मल्टीमीडिया डाटा का ट्रांसफर, मंदिरों के अभिलेखों की प्रकृति और देवनागरी लिपि में अनुवाद, इलाकों का हाई कैपेसिटी क्षमता का 3डी मॉडल तैयार करना, जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्रियों के लिए शीत आपूर्ति श्रृंखला की निगरानी प्रणाली सहित अनेक समस्याओं के समाधान पर काम कर रहे हैं। 

15 हजार से अधिक छात्रों के लिए आयोजित

शिक्षा मंत्रालय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर एडिशन 15 हजार से अधिक छात्रों के लिए आयोजित कर रहा है। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-जूनियर का आयोजन स्कूली छात्रों के लिये किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक साल 2017 से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इसका दायरा बढ़ता जाता है। छात्र इसमें काफी उत्साह से हिस्सा लेते हैं। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 53 सरकारी संगठनों से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए 476 समस्या संबंधी एंट्री मिली है।

25 से 29 अगस्त तक होगा आयोजन

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर ग्रांड फिनाले 25 से 29 अगस्त तक निर्धारित है जबकि साफ्टवेयर एडिशन 25 से 26 अगस्त तक आयोजित होगा । एसआईएच के लिए पंजीकृत टीमों की संख्या पहले एडिशन में लगभग 7500 से चार गुना बढ़कर वर्तमान में चल रहे पांचवें एडिशन में लगभग 29,600 हो गई है। एसआईएच 2022 के 'ग्रैंड फिनाले' में भाग लेने के लिए 15,000 से अधिक छात्र और संरक्षक 75 नोडल केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। इस फिनाले में 2900 से अधिक स्कूलों और 2200 उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र 53 केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा सामने रखी गई 476 समस्याओं का समाधान ढूढेंगे।

छात्रों को इनोवेशन कैटेगरी के तहत दिए जाएगें इनाम

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्रालय का इनोवेशन सेल और आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन नोडल सेंटर के रूप में 75 हाई एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन की पहचान की है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में प्रत्येक समस्या से जुड़े विवरण के विजेता को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। छात्रों को इनोवेशन कैटेगरी के तहत तीन कैटेगरी में क्रमश: 1 लाख, 75 हजार और 50 हजार रूपये दिए जायेंगे। 

Latest India News