A
Hindi News भारत राष्ट्रीय स्वामी कैलाशानंद गिरी की किताब River Of Moksha Pilgrimages Along The Ganga का विमोचन, रजत शर्मा बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए

स्वामी कैलाशानंद गिरी की किताब River Of Moksha Pilgrimages Along The Ganga का विमोचन, रजत शर्मा बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। रजत शर्मा ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के कामों की तारीफ की।

स्वामी कैलाशानंद गिरी की किताब River Of Moksha Pilgrimages Along The Ganga का विमोचन- India TV Hindi Image Source : INDIA TV स्वामी कैलाशानंद गिरी की किताब River Of Moksha Pilgrimages Along The Ganga का विमोचन

नयी दिल्ली :  राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी की किताब River Of Moksha Pilgrimages Along The Ganga का विमोचन किया गया। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। रजत शर्मा ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी देश के संतों को साथ लाने का काम कर रहे हैं और आचार्य जी की किताब गंगा की सफाई में, इस धरोहर को बचाने में मदद करेगी।

गंगा को बचाने के लिए सबको सामने आना पड़ेगा-रजत शर्मा

रजत शर्मा ने इस किताब की डिजिटल डॉक्यूमेंट्री बनाने की भी सलाह दी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सभी भाषाओं में यह किताब पहुंच सके। रजत जी ने ये भी संदेश दिया कि गंगा को बचाने के लिए सबको सामने आना पड़ेगा। रजत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा-'गंगा हमें जीवन देती है,लेकिन हम गंगा को क्या देते हैं,गंदे नाले गंगा में जाकर मिलते है।दुनिया भर का कचरा गंगा में डालते हैं और फिर कहते हैं गंगा मैली है। जो लोग आचार्य जी की इस किताब को पढ़ें उन्हें संकल्प लेना चाहिए कि हमलोग गंगा को कुछ अच्छा देने का काम करेंगे। गंगा को बचाने का काम करेंगे।'

गंगा हमारे लिए सब कुछ है-स्वामी कैलाशानंद गिरी

इस मौके पर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने  कहा कि वो रजत जी के सुझाव को मानते हुए कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा भाषाओं में इस पुस्तक को छपवा सके। हमें गंगा को साफ रखना है,गंगा हमारे लिए सब कुछ है। कार्यक्रम में बीजेपी नेता श्याम जाजू, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, RSS के प्रचारक इंद्रेश कुमार और पूर्व IAS अफसर देवदत्त भी मौजूद थे।

Latest India News