A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Sawant on Temples: "जिन मंदिरों को पुर्तगालियों ने मिटाया, उन्हें फिर से बनाएंगे," गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की घोषणा

Sawant on Temples: "जिन मंदिरों को पुर्तगालियों ने मिटाया, उन्हें फिर से बनाएंगे," गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की घोषणा

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि पुर्तगालियों ने गोवा में जिन मंदिरों को बर्बाद कर दिया था, अब उन सभी मंदिरों को फिर से बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी नई दिल्ली में आयोजित पांचजन्य मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान आई।

CM Pramod Sawant calls for the reconstruction of temples destroyed by the Portuguese in Goa- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO CM Pramod Sawant calls for the reconstruction of temples destroyed by the Portuguese in Goa

Highlights

  • गोवा के सीएम ने मंदिरों को लेकर किया बड़ा ऐलान
  • फिर से बनाएंगे पुर्तगालियों द्वारा ढहाए गए मंदिर
  • फिर से बनाएंगे पुर्तगालियों द्वारा ढहाए गए मंदिर

Sawant on Temples: देशभर में इस वक्त धार्मिक स्थलों को लेकर अदालतों से लेकर आमजन तक चर्चा गर्म है। पहले ताजमहल को लेकर किए गए दावे फिर मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मस्जिद को लेकर याचिका, इसके बाद वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में सुनवाई, इन तामाम धार्मिक स्थलों को लेकर अभी माहौल गर्म ही है कि इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया।

बजट से पहले ही हो चुका आवंटन 

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि पुर्तगालियों ने गोवा में जिन मंदिरों को बर्बाद कर दिया था, अब उन सभी मंदिरों को फिर से बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी नई दिल्ली में आयोजित पांचजन्य मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान आई। सावंत ने कहा, कि मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए बजट से आवंटन पहले ही किया जा चुका है।

"नष्ट किए गए मंदिरों का हो पुनर्निर्माण" 

सावंत ने यह भी कहा कि गोवा सरकार प्रदेश में ‘सांस्कृतिक पर्यटन’ को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है तथा लोगों को मंदिरों में जाने के लिए प्रेरित कर रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की साप्ताहिक पत्रिकाओं ‘ऑर्गनाइजर एवं पांचजन्य’ के 75 साल पूरा होने पर यहां आयोजित मीडिया संगोष्ठी में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा, ‘‘450 साल के पुर्तगाल शासन के दौरान हिंदू संस्कृति नष्ट की गयी और कई लोग धर्मांतरित किये गये। प्रदेश में मंदिरो को नष्ट किया गया। हम उन सभी का जीर्णोद्धार करने जा रहे हैं। मैं मानता हूं कि जहां भी मंदिर ढहा दिये गये हैं, उनका पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए। यह मेरी दृढ़ मान्यता है।’’ 

ऑर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर के प्रश्न का उत्तर देते हुए सावंत ने कहा कि उनकी सरकार पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक गोवा में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात लगी है। उन्होंने कहा, ‘‘हर गांव में एक-दो मंदिर हैं। हमें तट से लोगों को मंदिर में ले जाना है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘सांस्कृतिक पर्यटन’ को आगे बढ़ा रही है । 

समान नागरिक संहिता पर क्या बोले?

भाजपा शासित कई राज्यों के समान नागरिक संहिता की ओर उन्मुख होने के बीच सावंत ने कहा कि गोवा में पहले से ही यह लागू है एवं हर राज्य में यह लागू होना ही चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गर्व से कहता हूं कि मुक्ति के समय से ही गोवा समान नागरिक संहिता का पालन कर रहा है। मैं विश्वास करता हूं कि अन्य सभी राज्यों को समान नागरिक संहिता का अवश्य पालन करना चाहिए। हमने गोवा समान नागरिक संहिता की अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की है। ’’ 

कांग्रेस पर किया हमला

सावंत ने गोवा की मुक्ति में देरी के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भारत 1947 में आजाद हो गया जबकि इस प्रदेश ने 1967 में अपनी आजादी हासिल की। जब उनसे गोवा में खनन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में खनन पुन: शुरू करने की दिशा में काम कर रही है जिसपर 2012 से रोक लगी है। 

Latest India News